19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान! इतनी क्रूर नौकरानी, वीडियो देखकर कांप उठी रूह

अपराध: जूनियर इंजीनियर के दो वर्षीय बेटे से मारपीट का मामला

2 min read
Google source verification
photo_2022-06-14_23-05-16.jpg

जबलपुर@पत्रिका. जूनियर इंजीनियर के दो वर्षीय बच्चे से नौकरानी की गई क्रूरता का वीडियो सोमवार रात से मंगलवार शाम तक शहर में खूब वायरल हुआ। वीडियो में नौकरानी की निर्दयता रूह कंपा देने वाली दिखी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है। फुटेज और डीवीआर को पुलिस चालान के साथ न्यायलय में पेश करेगी।

यह है मामला

करमेता स्टार सिटी निवासी मुकेश कुमार विश्वकर्मा वितरण कम्पनी में जूनियर इंजीनियर है। उसकी पत्नी जिला न्यायालय जबलपुर में नौकरी करती हैं। उनका दो वर्ष का बेटा है। उसकी देखभाल के लिए लगभग एक वर्ष से चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को नौकरानी के रूप में रखा था। दोनों के काम पर जाने के बाद रजनी बच्चे की देखभाल करने के बजाय मारपीट करती थी। कई बार रजनी ने बच्चे की गर्दन दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की। वह बच्चे को न समय पर खाना देती थी और न उसकी अन्य जरूरतें पूरी करती थी। विश्वकर्मा दम्पत्ति रजनी को बच्चे की देखरेख के लिए पांच हजार रुपए महीना देते थे।

सीसीटीवी से खुला राज

मुकेश का बेटा लगातार कमजोर होता जा रहा था। उन्होंने डॉक्टर्स को दिखाया, तो पता चला कि उसे इन्फेक्शन है। लेकिन, यह कैसे हुआ, इसका पता नहीं लग पा रहा था। तब मुकेश और उनकी पत्नी ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे। उसमें रजनी उनके बेटे से मारपीट करती नजर आ रही थी।

एक माह में बढ़ी क्रूरता

मुकेश की बहन मानसिक रूप से बीमार है। पिता लकवाग्रस्त। इसी के चलते रजनी को बच्चे की देखरेख के लिए रखा गया था। रजनी की हरकतें उस वक्त और बढ़ गई जब मुकेश के माता पिता और बहन गोटेगांव चले गए थे। इस दौरान रजनी बच्चे के साथ घर में अकेेले रहती और उससे मारपीट करती थी।

रजनी की हरकतों के खुलासे के बाद विश्वकर्मा दम्पत्ति ने उसे काम से निकाल दिया। उसकी जगह दूसरी नौकरानी को रखी। यह बात रजनी को रास नहीं आई और उसने विश्वकर्मा दम्पत्ति को धमकाना शुरू कर दिया। वह बार-बार कहती कि यदि उसे काम पर दोबारा नहीं रखा, तो वह उन्हें झूठे केस मे फंसा देगी। तब विश्वकर्मा दम्पती ने सोमवार को माढ़ोताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।