24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादलों से बाहर निकला सूरज, ट्रफ लाइन सक्रिय, हो सकती है और बारिश- देखें वीडियो

ट्रफ लाइन सक्रिय, हो सकती है और बारिश आस्था की लहरों पर धवल खूबसूरती का अद्भुत संगम

2 min read
Google source verification
UP Weather Alert : 48 घंटों में जोरदार बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात

UP Weather Alert : 48 घंटों में जोरदार बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात

जबलपुर। चार दिनों तक बारिश और बादलों के चलते सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए थे। रविवार को सुबह 7:30 बजे बादलों के छंटते ही सूरज निकल आया तो मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि हवाओं में ठंडक होने से लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। उधर बरगी डैम के गेट खुलने से मां नर्मदा की लहरें शहर के के तटों पर भले ही उफान मार रही हैं। लेकिन, उनके प्रति शहरवासियों की आस्था और गहरी हो रही है। इस बीच ग्वारीघाट के दूसरे तट पर धवल रंगों से लिपटे गुरुद्वारे और हिलोर मारती नर्मदा की लहरों ने मिलकर खूूबसूरती का अद्भुत संगम बनाया।

पूर्वी मप्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने होने से शनिवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार देर रात से शनिवार शाम 5.30 बजे के बीच करीब 57.2 मिमी यानी सवा दो इंच बारिश हुई। लगातार तीन दिन से जारी बारिश से पूरा शहर तर हो गया। काले बादलों के लगातार मंडराने और धूप गायब होने से आई नमी से मौसम में ठंडक आ गई है। शनिवार को पारा लुढकऩे के साथ ही सामान्य से चार डिग्री तक नीचे चला गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से बने चक्रवात का असर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से रविवार को भी वर्षा हो सकती है। सीजन में कुल वर्षा का आंकड़ा 953.3 मिमी हो गया। पिछले वर्ष 29 अगस्त तक शहर में 1159.6 मिमी वर्षा हुई थी।

बरगी डैम लबालब
बरगी डैम के अधिकतम जलभराव स्तर के मुकाबले महज 0.31 मीटर ही डैम भरना बाकी है। जल स्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए डैम के सत्रह गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। ये नजारा देखने बड़ी संख्या में लोग डैम और रेवा तटों में पहुंच रहे हैं।

यह है स्थिति
422.45 मीटर मौजूदा जल स्तर
422.76 मीटर अधिकतम स्तर
17 गेट खुले हैं 2.59 मीटर तक
297387 क्यूसेक पानी की आवक
240989 क्यूसेक पानी की निकासी