
sunglasses
sunglasses : सनग्लासेज आई प्रोटेक्शन के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट में भी शामिल हो चुके हैं। फैशन ट्रेंड के साथ सनग्लासेज की डिजाइन, फ्रेम और लेंस के रंगों में बदलाव दिख रहे हैं। यंगस्टर्स की पसंद सेलिब्रिटीज की तर्ज पर ब्रॉड सनग्लासेज की है। इसके साथ ही बटरफ्लाई सनग्लासेस, मिरर फ्रेम की डिमांड ज्यादा है। समर सीजन में हर वर्ग में सनग्लासेज की खरीदी बढ़ गई है।
गर्ल्स के बीच बटरफ्लाई और कैट आई फ्रेम की डिमांड है। बड़े आकार और ऊपर की ओर मुड़े हुए फ्रेम वाले यह गॉगल कैरी करने के बाद तितली के सुंदर पंखों जैसे लगते हैं। यह बोल्ड फैशन स्टेटमेंट दिखाता है।
फैशन सर्किल चलता रहता है। ऐसे में 70 और 90 के दशक के क्लासिक सनग्लासेज ट्रेंड दोबारा दिख रहे हैं। राउंड फ्रेम्स, ओवरसाइज्ड कैट-आई और एविएटर सनग्लासेज युवाओं में पसंदीदा है। इसके साथ ही स्पोर्टी लुक के लिए रैपर-स्टाइल सनग्लास काफी पसंद किए जा रहे हैं।
सीजन के स्टार्ट होते ही कलरफुल और मिरर लेंस सनग्लास का जबरदस्त ट्रेंड छाया हुआ है। ब्लू, पिंक, ग्रीन और यलो जैसे ब्राइट शेड यूवी प्रोटेक्शन के साथ स्टाइल में भी नयापन लाते हैं। मिरर सनग्लासेज स्पेशली यूथ में के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि ये एक मॉडर्न और कूल लुक देते हैं।
Updated on:
05 Apr 2025 04:33 pm
Published on:
05 Apr 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
