
demo pic
जबलपुर. पटना के सुपर-30 की तर्ज पर जबलपुर में सुपर-20 की शुरुआत की गई है। मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले प्रतिभावान बच्चों को जेईई, आईआईटी, नीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग कराई जाती है। उनके सपनों को पूरा करने का जिम्मा मॉडल स्कूल के पूर्व छात्रों ने उठाया है। वे छात्रों को पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। अनोखी बात यह है कि पूरा काम मॉडेलियन गुप्त रूप से करते हैं। ग्रुप में एक-दूसरे को भी पता नहीं होता है कि खर्च कौन वहन कर रहा है।
परीक्षा से होता है चयन
स्कूल के वे बच्चे जो महंगी कोचिंग संस्थानों का खर्च नहीं उठा पाते हैं, उन्हें सुपर-20 के माध्यम से पढ़ाया जाता है। इसके लिए बच्चों की परीक्षा ली जाती है। चयनित बच्चों को स्कूल में बनी ऑनलाइन क्लास में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विशेषज्ञ टीचर पढ़ाई कराते हैं। स्कूल की नियमित कक्षाओं के बाद ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। बाद में इन क्लास की लिंक भी उपलब्ध कराई जाती है। ताकि छात्र कक्षाओं के बाद भी चेप्टर को समझ सके। पिछले साल से इसकी शुरुआत की गई है। इस साल दो छात्रों का चयन जेईई में हुआ है।
स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सुपर-20 के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में प्रवेश की पढ़ाई कराई जा रही है। शिक्षण कार्य का पूरा खर्च मॉडेलियन वहन करते हैं। इस तरह का प्रदेश में पहला प्रयास है।
मुकेश तिवारी, प्राचार्य, उत्कृष्ट मॉडल स्कूल
Published on:
01 Jul 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
