जबलपुर में love jihad case!
जबलपुरPublished: Oct 24, 2021 12:10:29 pm
-आधारताल थाना क्षेत्र में love jihad case
-हिंदू संगठनों संग पुलिस स्टेशन पहुंची पीड़ित युवती


Crime
जबलपुर. जिले के आधारताल थाना क्षेत्र में love jihad का संदिग्ध मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने हिंदू संगठनों संग थाने पहुंच कर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, जबकि हिंदू संगठनों की मांग है कि पुलिस आरोपी के विरुद्ध लव जिहाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करे। इस पर पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद लव जिहाद का मामला दर्ज किया जाएगा।