27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के जमाई ने कम्पोज किया ‘स्वच्छ भारत अभियान’ गीत

शहर आए वाइलिन वादक जौहर अली खान से विशेष बातचीत, बोले देशराग पर आधारित है नया गीत

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

Nov 16, 2016

swachh bharat mission, swachh bharat mission song,

swachh bharat mission, swachh bharat mission song, Violinist Johar Ali Khan, pmo, pm narendra modi, Violin Johar Ali Khan, #JoharAliKhanViolinist, Clean India Campaign, jabalpur brother in law

जबलपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्वच्छ भारत अभियान' को लेकर बहुत ही सजग हैं। वे हर मंच से इस अभियान की चर्चा जरूर करते हैं। मोदी अब इस प्रोजेक्ट को देशभक्ति की तरह जन-जन की जुबान पर लाने के लिए एक म्यूजिक एलबम बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए गीत की रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है। राष्ट्रधुन पर आधारित इस गीत को जबलपुर के जमाई वाइलिन वादक जौहर अली खान ने कम्पोज किया है। मंगलवार को जबलपुर प्रवास पर आए जौहर खान ने विशेष चर्चा की।


देशराग पर आधारित है स्वच्छ भारत गीत
पटियाला रामपुर घराने के जौहर अली खान वाइलिन की शिक्षा अपने पिता गौहर अली खान से मिली है। वे 7 साल की उम्र से वाइलिन बजा रहे हैं। जौहर दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका विवाह मदन महल जबलपुर में हुआ है। जौहर अली ने बताया कि पीएमओ से उन्हें एक पत्र आया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के लिए एक गीत कम्पोज करने की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद उन्होंने देशराग पर आधारित गीत तैयार किया गया, जिसे पीएमओ ने मंजूर कर दिया है। इसका वीडियो निर्माण अंतिम चरणों में चल रहा है। यह गीत पीएमओ द्वारा जल्द जारी किया जा सकता है।
भारतीय संगीत असली, बाकी सब कॉपी
जौहर अली खान ने बताया कि भारतीय संगीत ही एकमात्र ऑरिजिनल वर्जन है। बाकी सब इसकी कॉपी हैं। वाइलिन एेसा वाद्य यंत्र है, जिससे हर देश, हर संस्कृति का संगीत आसानी से बजाया जा सकता है। भारतीय से लेकर चीनी, जापानी, अमेरिकी और अन्य सभी देशों में बनने वाली फिल्मों व म्यूजिक एलबम में वाइलिन का उपयोग हो रहा है। यह सुरीली धुनों के मामले में सबसे ज्यादा पसंदीदा वाद्य यंत्र है।
संगीत सिखाता है देशप्रेम
जौहर अली के अनुसार संगीत एक एेसी विधा है जो केवल प्रेम करना सिखाती है। इसमें दर्द से प्यार और प्यार से परवान चढ़ती नई-नई मोहब्बत को करीब लाने की खूबी है। आज युवाओं का रुझान क्लासिकल संगीत की ओर सबसे ज्यादा है। उन्हें इस बात का ज्ञान हो गया है कि वे बिना क्लासिकल संगीत ज्ञान के अन्य संगीत विधाओं में आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image