
Achievement: clean jabalpur, green jabalpur
Swachhta Survey: ओमती-घंटाघर मार्ग पर कचरे के ढेर, मेडिकल में बस स्टैंड की खाली जमीन पर कचरा फैला है। वार्डों में नियमित कचरा वाले वाहन नहीं आने से लोग खुले में कचरा फेंकने को मजबूर हैं। कचरा वाली गाड़ी के जिंगल भी ज्यादातर इलाकों में सुनाई नहीं दे रहे हैं। सितंबर आधा बीत चुका है, अक्टूबर या नवंबर में स्वच्छ सर्वेक्षण होना है। ऐसे में नगर निगम की तैयारियां आधी-अधूरी नजर आ रही हैं। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण ट्रिपल आर थीम पर होना है। यानी रि-साइकिल, रि-यूज, रि-ड्यूज पर होना है।
स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाइन पर विशेषज्ञों का कहना है कि खाली प्लॉटों से लेकर मोहल्ले, कॉलोनियों में कंजरवेंसी बैक लेन को कचरा मुक्त करने, जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने, पर्व व आयोजनों पर खुले में दोना, पत्तल, डिस्पोजल फेंक देने को लेकर लोगों की आदत में सुधार लाने की जरूरत है। इसके साथ ही कचरा विभक्तिकरण पर फोकस करने की आवश्यकता है, जो अब तक होता नहीं दिख रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नई गाइडलाइन में कई अहम बदलाव किए हैं। इस बार कॉलोनियों में बैक लेन यानि घरों के पीछे वाली गलियों की मानिटरिंग की जाएगी। बैक लेन को उपयोग लायक बनाना अनिवार्य होगा, जिससे बच्चे इनका उपयोग खेल गतिविधियों में कर सकें। बैक लेन में कचरा या गैर उपयोगी वस्तुओं को फेंकने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसे सती व प्राथमिकता से लागू किया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण में दो चरण सिर्फ स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई और शहरवासियों की सुविधाओं को लेकर हैं। ये सितंबर तक खत्म कर दिया जाएगा। अक्टूबर या नवंबर के आखिरी तक असेसमेंट होना है, जबकि तीसरे चरण में प्रोसेसिंग फेसिलिटी पर ध्यान देना है। सबसे महत्वपूर्ण इसमें फील्ड असेसमेंट होकर मुय सर्वे अप्रैल-मई 2024 में कराया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाकर जबलपुर ने 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 2023 में 13वां स्थान हासिल किया था। 7761 स्कोर प्राप्त किए थे, वर्ष 2022 में 4647 स्कोर था।
● शहर में साफ-सफाई बड़ी चुनौती
● इस बार निगम ने अपने हाथों में ली है सफाई व्यवस्था की कमान
● 5705 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के
● 950 अंक विजिबल क्लीन के
● 750 अंक कचरा सेग्रीगेशन के
● 1705 अंक सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता
● 1245 अंक जल प्रबंधन व सफाई मित्र सुरक्षा के
● 2500 अंक सर्टिफिकेशन के
● 1295 अंक सिटीजन फीडबैक यानि जन आंदोलन के
प्रस्ताव पास होते ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 80-100 वाहन और मिल जाएंगे। इससे व्यवस्था में और सुधार होगा। वाहनों में जिंगल नियमित रूप से बजाने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
18 Sept 2024 12:14 pm
Published on:
18 Sept 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
