
Sweet Shops
बीकानेर स्वीट्स और दुर्गा सेव भंडार की खुली पोल
Sweet Shops : महंगे दामों पर बिकने वाली मिठाइयों की असलियत बुधवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई में सामने आ गई। तिलहरी स्थित बीकानेर स्वीट्स के कारखाने में निरीक्षण के दौरान एक क्विंटल से अधिक मिठाइयों में चींटियां और चूहे के अपशिष्ट मिले। मावा और छैना रसगुल्ले के नमूने जांच के लिए लिए गए, जबकि दूषित मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
संभागीय उड़नदस्ते ने शहर में दो प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। भर्तीपुर स्थित दुर्गा सेव भंडार के कारखाने में भारी अस्वच्छता, कॉकरोच और कीटों के बीच मिठाइयों व नमकीन का निर्माण पाया गया। प्रतिष्ठान बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के संचालित होता मिला। यहां नमकीन और मगज लड्डू के नमूने लिए गए तथा आवश्यक सुधार कर अनुज्ञप्ति प्राप्त होने तक खाद्य उत्पादन पर रोक लगा दी गई। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा, वाजिद मोहिब और बृजेश विश्वकर्मा शामिल रहे।
Published on:
11 Dec 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
