11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में चींटियों-चूहों, कॉकरोच के बीच बन रही मिठाइयां- देखें वीडियो

जबलपुर में चींटियों-चूहों, कॉकरोच के बीच बन रही मिठाइयां- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Sweet Shops

Sweet Shops

बीकानेर स्वीट्स और दुर्गा सेव भंडार की खुली पोल

Sweet Shops : महंगे दामों पर बिकने वाली मिठाइयों की असलियत बुधवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई में सामने आ गई। तिलहरी स्थित बीकानेर स्वीट्स के कारखाने में निरीक्षण के दौरान एक क्विंटल से अधिक मिठाइयों में चींटियां और चूहे के अपशिष्ट मिले। मावा और छैना रसगुल्ले के नमूने जांच के लिए लिए गए, जबकि दूषित मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।

Sweet Shops : उड़नदस्ते की दबिश में खुला राज, दो कारखानों में मिली भारी गंदगी

संभागीय उड़नदस्ते ने शहर में दो प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। भर्तीपुर स्थित दुर्गा सेव भंडार के कारखाने में भारी अस्वच्छता, कॉकरोच और कीटों के बीच मिठाइयों व नमकीन का निर्माण पाया गया। प्रतिष्ठान बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के संचालित होता मिला। यहां नमकीन और मगज लड्डू के नमूने लिए गए तथा आवश्यक सुधार कर अनुज्ञप्ति प्राप्त होने तक खाद्य उत्पादन पर रोक लगा दी गई। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा, वाजिद मोहिब और बृजेश विश्वकर्मा शामिल रहे।