9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: बिना टिकट काटे करा रहा था यात्रा, विजिलेंस ने धर दबोचा

जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी के टीसी को विजिलेंस ने पकड़ा, रसीद बुक में छिपा रखे थे पैसे, लगातार मिल रहीं थीं यात्रियों की शिकायत, पेंट्रीकार, बुकिंग क्लर्क भी आए लपेटे में, देर रात तक चली कार्रवाई के बाद प्रकरण दर्ज

2 min read
Google source verification

image

Jabalpur Online

Oct 25, 2015

train

train

(प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर।
यात्रियों से पैसे लेकर बिना टिकट काटे अवैध रूप से यात्रा कराने वाले एक टीसी को देर रात रेल विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। उसके पास से यात्रियों से वसूले गए पैसे भी बरामद किए गए हैं। वहीं एक बुकिंग क्लर्क के कैश काउंटर में कम पैसे तथा एक अन्य ट्रेन में पेंट्रीकार द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे वसूले का मामला भी विजिलेंस ने पकड़ा है। तीनों के खिलाफ आरपीएफ में मामला दर्ज कराते हुए विजिलेंस ने अनुशासनात्क कार्रवाई के लिए प्रकरण भेज दिया है।

लगातार शिकायतों के बाद कार्रवाई

जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी में भोपाल के टीसी संजय कुमार द्वारा यात्रियों से पैसा वसूल कर अवैध रूप से यात्रा कराए जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। शनिवार सुबह भी कुछ यात्रियों ने इस बात की शिकायत की कि टीसी संजय द्वारा बिना टिकट काटे लोगों को यात्रा कराई जा रही है। इस पर मंडल अधिकारियों ने विजिलेंस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। विजिलेंस के एसबीओ अरुण शर्मा के निर्देशन में चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर वासुदेव सरकार, हेमंत कुमार व राकेश तिवारी की टीम शाम को नरसिंहपुर पहुंच गई। जैसे जबलपुर से हबीबगंज जाने के लिए इंटरसिटी नरसिंहपुर पहुंची। टीम ने टीसी के कोच क्रमांक डी2, डी3 और डी4 को अपने कब्जे में ले लिया। टीसी की जांच करने के बाद पांच सौ रुपए अधिक पाए गए, जो कि रसीद बुक में पीछे की ओर छिपाकर रखे गए थे। टीसी संजय कुमार के पास पांच सौ रुपए अधिक होने का कोई जवाब नहीं था। उसके खिलाफ आरपीएफ में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

बुकिंग क्लर्क का कैश कम मिला

नरसिंहपुर बुकिंग ऑफिस में पदस्थ बुकिंग क्लर्क सविता के खिलाफ भी विभागीय शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने उनके कैश काउंटर की जांच की, इसमें रसीदों में दर्ज राशि से कम पैसे पाए गए। सविता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आरपीएफ में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

वसूल रहा था 50 के 100

ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में पेंट्रीकार द्वारा पिछले डेढ़ महीने से यात्रियों से खाने के तय 50 रुपए के बजाये 90 और 100 रुपए वसूले जा रहे थे। यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने पेंट्रीकार को रात करीब 1:30 बजे नरसिंहपुर-जबलपुर के बीच धर दबोचा। चैकिंग के दौरान पाया गया कि पेंट्रीकार ने पिछले डेढ़़ महीने में यात्रियों को एक भी बिल नहीं दिया और दोगुने दाम पर खाद्य सामग्री बेची है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

image