जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी में भोपाल के टीसी संजय कुमार द्वारा यात्रियों से पैसा वसूल कर अवैध रूप से यात्रा कराए जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। शनिवार सुबह भी कुछ यात्रियों ने इस बात की शिकायत की कि टीसी संजय द्वारा बिना टिकट काटे लोगों को यात्रा कराई जा रही है। इस पर मंडल अधिकारियों ने विजिलेंस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। विजिलेंस के एसबीओ अरुण शर्मा के निर्देशन में चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर वासुदेव सरकार, हेमंत कुमार व राकेश तिवारी की टीम शाम को नरसिंहपुर पहुंच गई। जैसे जबलपुर से हबीबगंज जाने के लिए इंटरसिटी नरसिंहपुर पहुंची। टीम ने टीसी के कोच क्रमांक डी2, डी3 और डी4 को अपने कब्जे में ले लिया। टीसी की जांच करने के बाद पांच सौ रुपए अधिक पाए गए, जो कि रसीद बुक में पीछे की ओर छिपाकर रखे गए थे। टीसी संजय कुमार के पास पांच सौ रुपए अधिक होने का कोई जवाब नहीं था। उसके खिलाफ आरपीएफ में प्रकरण दर्ज कराया गया है।