31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों की विदाई में शिक्षकों ने बढ़ाया हौसला

केवि में छात्रों को सम्मानित करते शिक्षक

less than 1 minute read
Google source verification
kvs_smmn.jpg

जबलपुर. केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी खमरिया में कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तो वहीं छात्रों को शिक्षकों ने कम समय में परीक्षा की तैयारी, छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

विदाई कार्यक्रम उपप्राचार्य राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय कप्तान वेद चौधरी एवं प्रियांशी दुबे ने किया। कक्षा 11वीं के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गीत, समूह गीत एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 12वीं के छात्रों ने अपने 12वर्षों के अध्ययन काल का अनुभव साझा कर विषय शिक्षकों आभार व्यक्त किया। विद्यालय के सीबीएसई प्रभारी अर्पण सोनी ने विद्यार्थियों को कम समय में तैयारी कर परीक्षा में अच्छे अंक लाने, संगीत शिक्षक अतुल गुप्ता ने गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य कपिल देव मिश्रा बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामना दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्रवण विश्वकर्मा, अशोक सराठे, गुंजन सिंह, मनीष पाल, ऋतु लखेरा, विजय नेमा, कपिल शुक्ला आदि उपिस्थत थे। कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी रमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की उपकप्तान दिशा गुप्ता एवं श्रेयांशी भारती ने किया।

केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संगठन ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त कार्यालय में पिछले वर्ष सीबीएसई डयूटी के एवज में ईएल क्रेडिट ना होने को लेकर उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अधिकरियों ने अतिशीघ्र इससे संबंधित पत्र विद्यालयों में भेजने का आश्वासन दिया। बताया कि जितने भी फॉरवार्डिंग लेटर भेजे थे उन्हें भी संबंधित अधिकारी को दिया गया। इस दौरान संगठन के श्रवण विश्वकर्मा, सर्वेश पांडेय, दीपक रल्हन, विनोद कन्नौजिया, सतीष राजपूत उपस्थित रहे।