31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तो के साथ कटियाघाट गया बालक गौर में डूबा

एसडीआरएफ की टीम के साथ मंगलवार को दिनभर होती रही तलाश

2 min read
Google source verification
Veda river accident farmer's family news

बचाने के लिए दौड़ते हुए पहुंचे ग्रामीण

जबलपुर, 11 साल का एक बालक अपने तीन दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर स्नान करने के लिए गौर नदी के कटियाघाट पहुंच गया। बालक समेत दो अन्य पानी में स्नान कर रहे थे, इस दौरान बालक पानी के तेज बहाव में बहा और डूब गया। यह देख उसके साथी दहशत में चुपचाप अपने घर आ गए। इधर जब शाम तक बालक घर नहीं पहुंचा, तो उसके सा थियों से पूछताछ की गई, तब पता चला वह नदी में डूबा है। जिसके बाद मंगलवार को सुबह से शाम तक बालक की नदी में तलाश की जाती रही, लेकिन पता नहीं चल सका।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि कजरवारा निवासी अमरजीत सोनकर का बेटा प्रवेश सोनकर (11) दोस्त कृष्णा यादव, बॉबी झारिया और मयंक के साथ दोपहर दो बजे घर से निकला। चारों पैदल-पैदल कटियाघाट पहुंचे। जहां प्रवेश, कृष्णा और मयंक पानी में स्नान करने लगे। बॉबी वहां से लौट आया। इस दौरान प्रवेश पानी में आगे तक चला गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे देख कृष्णा और मयंक दहशत में आ गए। वे चुपचाप अपने घर आ गए।
पहले बताया कि हो गया है गुम
शाम तक जब प्रवेश घर नहीं पहुंचा, तो परिजन थाने पहुंचे। जांच में पता चला कि वह कृष्णा, बॉबी और मयंक के साथ आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने तीनों को बुलाया। पहले तो तीनों ने बताया कि वे कटियाघाट से प्रवेश गुम हो गया। लेकिन जब पुलिस ने और पूछा, तो तीनों ने बताया कि वह गौर नदी में डूब गया है।
सुबह से शाम तक तलाश
जांच करते-करते सोमवार को रात हो गई। इसलिए मंगलवार सुबह पुलिस की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ गौर नदी के कटियाघाट पहुंची। जहां एसडीआरएफ की टीम ने पानी में गुम हुए रावेश की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने तक उसका पता नहीं चल सका। बुधवार को फिर से उसकी तलाश शुरू की जाएगी।