6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और उपलब्धि: संस्कारधानी का सोलह श्रंगार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया अंतरराज्यीय बस टर्मिनस का लोकार्पण, प्रदेश में सबसे अनूठा है यह बस टर्मिनस

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Jan 30, 2016


जबलपुर।
नया साल जबलपुर के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यूं कहें कि 2016 संस्काधानी के सोलह श्रंगार का संदेश लेकर आया है। स्मार्ट सिटी के लिए चयन की सौगात के साथ शुक्रवार को जबलपुर को अंतरराज्यीय बस टर्मिनस की सौगात भी मिली। प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल चौराहे के समीप बस टर्मिनस का लोकापर्ण किया। शनिवार से यहां से विभिन्न रूटों की बसों का संचालन भी शुरू हो गया है। बस टर्मिन में सभी यात्री सुविधाओं का ध्यान तो रखा ही गया है, इसे बेहद आकर्षक और खूबसूरत भी है। माना जा रहा है कि प्रदेश में यह सबसे अनूठा टर्मिनस है। इसके लोकार्पण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जबलपुर का हक था। आने वाले समय में संस्कारधानी को और सुविधाओं ने नवाजा जाएगा।


तालाब का आंचल

बस टर्मिनस 55 एकड़ के रकबे वाले माढ़ोताल तालाब के आंचल में बना है। टर्मिनस में जहां उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, वहीं सामने सुंदर गार्डन बनाया गया है। तालाब के सौंदर्यीकरण की भी योजना है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण और इसके किनारे पाथ-वे के निर्माण के बाद इसकी खूबसूरती और निखर जाएगी।


इनका होगा संचालन

बताया गया है कि अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से शनिवार से नागपुर, सागर, दमोह, कटनी आदि रूटों की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। लोगों को बस पर सवार होने के लिए अब मेडिकल रोड या मुख्य बस स्टेंड नहीं जाना पड़ेगा। कटनी, सागर, दमोह, पाटन, नागपुर, भोपाल आदि जाने के इच्छुक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


मंडला रूट छूटा

अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से अमरकंटक व मंडला रूट छूट गया है। इस दिशा से से आने वाली बसें शनिवार से दस से पंद्रह दिन तक एम्पायर टॉकीज से चलेंगी। भटौली बस स्टैंड बनने के बाद बसें बिलहरी से तिलहरी होते हुए वहां पहुंचेंगी। यात्रियों के समक्ष दो विकल्प होंगे। वे बिलहरी में उतरें या ग्वारीघाट में। दोनों रूट से जबलपुर की सीमा में आने के लिए यदि वे ऑटो रिक्शा रिजर्व करते हैं कि इसके लिए उन्हें 150 से 200 रुपए का भुगतान करना होगा। सवारी वाहन से आते हैं तो 20 से 30 रुपए तक खर्च करने होंगे।


ये भी पढ़ें

image