15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौकीदार की हरकत, धक्का मारकर रैन बसेरा से निकाला

कटंगी से इलाज कराने पहुंचे दंपती के साथ आनंद नगर रैन बसेरा के चौकीदार ने की बदसलूकी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Dixit

Apr 01, 2016

Night shelter illegal occupation

Night shelter illegal occupation

जबलपुर। नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का हाल बेहाल है। गुरुवार को आनंद नगर रैन बसेरा के चौकीदार की हरकत ने संस्कारधानी को शर्मसार कर दिया। इलाज के लिए शहर आए दंपती को शाम होते ही चौकीदार ने धक्का मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसकी जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया और पार्षद से शिकायत की।

राक रुकने का नियम नहीं
जानकारी के अनुसार कटंगी निवासी ख्वाजा बी व गुलाम रसूल इलाज के लिए शहर आए थे। दोपहर में दोनों रैन बसेरा में रुके थे। शाम होते ही चौकीदार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों ने वजह पूछी तो बताया गया कि रात में यहां रुकने का नियम नहीं है। दोनों सड़क पर चादर बिछाकर सो गए। रात लगभग दस बजे स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। कारण सुनते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। स्थानीय पार्षद ताहिर अली को लोगों ने सूचना दी और आपस में चंदा कर मच्छरदानी आदि का प्रबंध किया।


रैन बसेरों में गरीबों को अक्सर इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। निगमायुक्त सहित सारे वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।
-ताहिर अली, पार्षद, मोतीलाल नेहरू वार्ड

रैन बसेरों में 24 घंटे ठहरने की सुविधा होती है। चौकीदार ने किस कारण से दंपती को बाहर निकाला, इसकी जांच कराएंगे।
-जीएस नागेश, अपर आयुक्त

ये भी पढ़ें

image