1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर और कटनी की चार तहसीलों से सिहोरा बनेगा नया जिला

प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया, पहले भी हो चुका है राजपत्र में प्रकाशन

2 min read
Google source verification
photo_2023-09-02_22-01-45.jpg

जबलपुर. सिहोरा को जिला बनाने की कवायद फिर तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने तहसीलदार को लिखे स्मरण पत्र में स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। नए जिले में जबलपुर की सिहोरा, मझौली और कटनी जिले की बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा तहसील को शामिल करने का प्रस्ताव था। इन क्षेत्रों की आबादी आठ लाख है।

चुनावी दौर में सिहोरा के लोग भी तहसील को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके पहले भी इस दिशा में प्रयास हो चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसका एक कारण प्रशासनिक स्तर पर तेजी के साथ काम नहीं होना है। इसके पहले भी दिसंबर, 2020 में सिहोरा को जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग के अवर सचिव ने तत्कालीन कलेक्टर को पत्र लिखा था। इसमें उनका प्रतिवेदन अभिमत सहित राजधानी भोपाल भेजा जाना था।

2003 में राजपत्र में हुआ था प्रकाशन

सिहोरा को जिला बनाने के लिए तत्कालीन सरकार की मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी थी। प्रस्ताव पर दावे-आपत्तियां मंगाने के लिए 11 जुलाई, 2003 को इसका राजपत्र में प्रकाशन हुआ था। इसमें स्पष्ट था कि जबलपुर जिले की सिहोरा, मझौली तहसील और कटनी की बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा तहसील को मिलाकर नवीन जिले का गठन किया जाना है। इसका क्षेत्रफल 3100 वर्ग किलोमीटर था। सिहोरा को जिला बनाने के लिए जो रूपरेखा बनी थी, उसमें उसकी सीमा दर्शाई गई थी। उसमें पूर्व सीमा पर उमरिया जिला, पश्चिम में दमोह, उत्तर में कटनी और दक्षिण में जबलपुर जिला था।

260 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

यदि सिहोरा जिला बनता है तो इसमें 260 से अधिक ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। इसमें सबसे बड़े विकासखंड के रूप में मझौली हो सकता है। इसमें 90 ग्राम पंचायतें आती हैं। इसके बाद कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड की 78 ग्राम पंचायतें और ढीमरखेड़ा विकासखंड की 60 पंचायतें हैं। जबलपुर की बात करें तो सिहोरा की 60 ग्राम पंचायतें इसमें शामिल होंगी। पौड़ा नहीं, सिहोरा में जाने की चाहत मझौली को विखंडित कर पौड़ा को नई तहसील बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आने वाले खुड़ावल और बंधा हरदुआ गांव के कुछ लोग इन ग्राम पंचायतों को सिहोरा में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिहोरा उनके लिए ज्यादा सहूलियत वाली जगह है।

सिहोरा को जिला बनाने के सम्बंध में विधिवत प्रस्ताव स्पष्ट अभिमत के साथ भेजने का पत्र पूर्व में राजस्व विभाग की तरफ से आया था। सिहोरा तहसीलदार को स्मरण पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

ललित ग्वालवंशी, अधीक्षक, भू-अभिलेख

भू अभिलेख शाखा से सिहोरा को जिला बनाने से सम्बंधित प्रस्ताव के लिए जो जानकारियां चाही गई हैं, उन्हें तहसीलदार के माध्यम से जल्द भेज दिया जाएगा।

धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सिहोरा