scriptत्योहारी सीजन ने मूड किया कूल, पिकनिक स्पॉट हो गए फुल | The festive season made cool, picnic spots became full | Patrika News

त्योहारी सीजन ने मूड किया कूल, पिकनिक स्पॉट हो गए फुल

locationजबलपुरPublished: Nov 16, 2020 10:25:33 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में आउटिंग पर जाने का ट्रेंड बढ़ा
 
 

त्योहारी सीजन ने मूड किया कूल, पिकनिक स्पॉट हो गए फुल

gwari ghat jabalpur

 

जबलपुर। त्योरहारी सीजन ने जबलपुर शहर के लोगों की दिनचर्या भी बदल दी है। यहां के लोग इन दिनों आउटिंग के पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं। भेड़ाघाट, बरगी, ग्वारीघाट, भंवरताल, भदभदा, बगदरी फॉल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर दोपहर बाद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री राममंदिर ग्वारीघाट, सिद्ध गणेश मंदिर, त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर, बड़ी खेरमाई, बगलामुखी मंदिर में भी पूजन दर्शन करने वाले बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
नौकायन के साथ नेचर वॉक
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण भेड़ाघाट, धुआंधार में बड़ी संख्या में लोग सपरिवार पहुंचकर नौका विहार का आनंद लेते हैं। धुआंधार में सेल्फी लेने वालों की खासी भीड़ रहती है। लोग स्वर्ग द्वारी, बाणकुंड, गोपालपुर, न्यू भेड़ाघाट, मिनी वाटर फॉल लम्हेटाघाट भी पिकनिक मनाने पहुंचे। नेचर वॉक करते हुए पर्यटकों ने सफेद मार्बल की चट्टानों की खूबसूरती अपने मोबाइल में कैद करते हैं।
बड्र्स के साथ सेल्फी, दीपदान
ग्वारीघाट में शाम को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। सनराइज के समय लोगों ने नाव में बैठकर साइबेरियन बड्र्स को दाना खिलाते हैं। उन्हें नाविक आवाज देते और वे खिंचे चले आते हैं। कई लोग उनका वीडियो बनाते हैं, तो बहुत से लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं।
बरगी में बोटिंग और फूड का लिया मजा
बरगी डैम में बोटिंग करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ पहुंचे लोग बोटिंग के साथ टेस्टी फूड्स का मजा लेते हैं। डुमना नेचर पार्क में प्रकृति प्रेमियों का जमावड़ा लगने लगा है। लोग अपने साथ कैमरे लेकर पहुंचे, वहीं मोबाइल चलाने वाले अपने साथ सेल्फी स्टिक, मोबाइल स्टैंड लेकर नेचर को कैप्चर करते दिखाई दिए। नेचर की खूबसूरती कैप्चर करने पहुंचे राकेश ने बताया कि अपने परिवार के साथ यहां पर पहली बार आए हैं। यहां का प्राकृतिक नजारा अभद्त है। संदेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने मित्रों से यहां के बारे में सुना था इसलिए वह उनके साथ यहां आए हैं। यह क्षेत्र बहुत ही मनोरम है। यहां आने पर मन को विशेष सुकून मिला। जब भी समय मिलेगा वह यहां की अन्य जगह का नजारा देखने जरूर आएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो