31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

loot:घर में घुसकर बदमाश ने व्यापारी से मारपीट कर 52 हजार रुपए लूट लिया

अधारताल के महाराजपुर की घटना, पानी पीने के बहाने घुसा था आरोपी, हिरासत में

2 min read
Google source verification
loot.jpg

The miscreants looted the bike just before combing

जबलपुर. अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर में रेत-गिट्टी-लोहा व्यापारी के घर में पानी पीने के बहाने घुसे एक बदमाश ने मारपीट कर 52 हजार रुपए छीन लिए। आरोपी ने व्यापारी की कार ले जाने का भी प्रयास किया। व्यापारी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर और पीठ पर पत्थर पटक दिया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
पेंट की जेब से निकाल लिया 52 हजार रुपए
पुलिस के अनुसार कमानिया गेट महाराजपुर में विवेक साहू की भगवती कंस्ट्रक्शन नाम से रेत-गिट्टी, लोहा, सीमेंट की दुकान है। विवेक बुधवार रात 10.15 बजे दुकान बंद कर घर पहुंचा। उसके पीछे आरोपी निहाल उर्फ मोहित मिश्रा भी पहुंच गया। उसने विवेक से पानी मांगा। गेट खोलते ही आरोपी अंदर पहुंच गया। विवेक किचन से पानी लेकर लौटा तो निहाल ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और पेंट की जेब से 52 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी विवेक की कार ले जाने लगा तो वह कार के सामने आ गया। इस पर आरोपी ने उससे मारपीट की। उसके सिर पर पीठ पर पत्थर पटक दिया। इसके बाद कार छोडकऱ भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी निहाल के खिलाफ अधारताल सहित अन्य थानों में 12 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

इधर, शादी से लौट रहे युवक पर चाकू से वार, पर्स और मोबाइल छीना
शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को चार बदमाशों ने रोका और उस पर चाकू से वार कर पर्स, मोबाइल और चेन छीनकर भाग गए। घायल युवक को गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की शिकायत पर रांझी पुलिस ने बुधवारा रात लूट का मामला दर्ज किया। घटना एक मार्च की है। पुलिस के अनुसार निजी अस्पताल में भर्ती झंडा चौक पुरानी बस्ती निवासी निवासी सौरभ कश्यप ने बुधवार देर रात 1.30 बजे बयान में बताया कि वह एक मार्च को शादी समारोह से घर लौट रहा था। वह बस्ती में पहुंचा था, तभी अमन केवट, संजू, गौरव और एक अन्य ने उसे रोक लिया। उसकी जांघ पर चाकू से वार कर मारपीट की। आरोपियों ने उसका मोबाइल, 24 हजार रुपए की चेन और पर्स भी छीन लिया। सौरभ के मुताबिक पर्स में 9500 रुपए थे।