
Iran begins the first human trial of the indigenous corona vaccine
जबलपुर. महाकोशल और विंध्य अंचल के लिए कोविड वैक्सीन की पहली खेप आने का दो दिन से हो रहा इंतजार बुधवार को पूरा हुआ। मुंबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 2642 रात को करीब 8 बजे एक लाख 51 हजार कोविड वैक्सीन की खेप लेकर आयीं। वैक्सीन लेकर आने के कारण विमान अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से डुमना पहुंचा। जहां से वैक्सीन वैन में कोरोना टीका के डिब्बे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में स्थित डिवीजनल वैक्सीन स्टोर सेंटर लाए गए। पुलिस की सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कोविड वैक्सीन को एयरपोर्ट से स्टोर तक लाने के साथ ही अन्य सम्भाग एवं जिलों की डोज का वितरण किया गया। शहडोल और रीवा सम्भाग के लिए वैक्सीन रात में ही रवाना करने के बाद देर रात तक जबलपुर सम्भाग के अन्य जिलों के लिए वैक्सीन भेज दी गई है। यह वैक्सीन निर्धारित सेंटर तक पहुंचने के बाद 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।
सम्भाग के लिए आयी कोविड वैक्सीन...
1 लाख 51 हजार कुल डोज वैक्सीन की आयीं
93 हजार 300 डोज जबलपुर सम्भाग के लिए
57 हजार 380 डोज शहडोल व रीवा सम्भाग के लिए
320 डोज वैक्सीन राउंड फिगर पैक के कारण ज्यादा
----------------
वैक्सीन में जिलों का हिस्सा:
बालाघाट- 9660
छिंदवाड़ा- 15070
डिंडोरी- 6590
जबलपुर- 28030
कटनी- 8280
मंडला- 8800
नरसिंहपुर- 7340
सिवनी- 9480
अनूपपुर- 3960
रीवा- 14790
सतना- 13820
शहडोल- 7940
सीधी- 7820
सिंगरौली- 5710
उमरिया- 3340
Published on:
13 Jan 2021 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
