
theatre workshop teachs acting for stage
जबलपुर. थिएटर की दुनिया अब युवाओं के साथ-साथ बच्चों को भी लुभाती है। यही वजह है कि शहर की विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली थिएटर वर्कशॉप का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है। शहर की विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा खासतौर पर बच्चों को रंगकर्म से जोडऩे के लिए यह प्रयास किए जाते हैं। इसके चलते पिछले कुछ सालों से लगातार हर नाट्य समूह द्वारा थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। जहां न सिर्फ बच्चों को थिएटर की विभिन्न विधाओं से जुडऩे का मौका मिलेगा, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों से हर विधा से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।
अब एंटे्रंस पर भी फोकस
शहर की नाट्य संस्थाओं में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में अब एंट्रेंस एग्जाम पर फोकस किया जा रहा है। इसका कारण है कि पहले नाट्य संस्थाओं में हर तरह के कैंडिडेट्स को शामिल कर लिया जाता था, जो बीच में कभी वर्कशॉप पूरी करते तो कभी नहीं करते थे। ऐसे में अब एंट्रेंस के बाद स्टूडेंट्स की क्वालिटी नजर आएगी। समागम रंगमंडल के निदेशक आशीष पाठक ने बताया कि उनके समूह द्वारा गुरुवार से 1 माह के लिए थिएटर वर्कशॉप का आयोजन होना है। इसमें 25 प्रतिभागियों को एंट्रेस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
जूनियर और सीनियर ग्रुप के लिए
शहर की नाट्य संस्थाओं द्वारा जूनियर और सीनियर ग्रुप के लिए नाट्य वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाता है। विवेचना रंगमंडल के अनुसार इसके जूनियर ग्रुप में जहां बाल कलाकारों को तैयार किया जाता है, वहीं सीनियर ग्रुप्स के साथ अब लेडीज स्पेशल नाट्क भी करवाए जा रहे हैं। इस तरह से नाट्य संस्थाओं द्वारा वर्कशॉप अभिनय प्रधान तो होती ही है साथ ही रंग, संगीत, देहगति के साथ एक पूर्णकालिक नाटक भी तैयार किया जाता है।
ऐसे मिलेगा विभिन्न विधाओं का ज्ञान
वर्कशाप में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के एक्सपट्र्स आएंगे।
फाइन आर्ट कॉलेज के एक्सपट्र्स निखारेंगे कला।
एनएसडी से पासआउट सिखाएंगे थिएटर के गुर।
अभिनय के अलावा क्राफ्ट, लाइट्स, डिजाइन, संगीत, कास्ट्यूम, मेकअप, चित्रकला का मिलेगा ज्ञान।
विशेष वक्ताओं के होंगे लैक्चर। अभिनय के अंतर्गत भावाव्यक्ति, फिजिकल मूवमेंट पर विशेष प्रशिक्षण।
सीखी हुई कलाओं का होगा प्रदर्शन भी।
इन संस्थाओं द्वारा कैम्प
नाट्य लोक संस्था की शुरुआत
समागम रंगमंडल संस्था का आज से
विवेचना रंगमंडल संस्था का 15 अप्रैल से
Published on:
11 Apr 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
