18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में नहीं होगा ब्लैकआउट, उत्पादन बढ़ाने हर स्तर पर प्रयास

प्रमुख सचिव ऊर्जा से अनौपचारिक चर्चा, 660 मेगावाट यूनिट के साथ 1320 मेगावॉट का होगा पीपीए

less than 1 minute read
Google source verification
There will be no blackout in the state, efforts will be made at every level to increase production

There will be no blackout in the state, efforts will be made at every level to increase production

जबलपुर।
प्रदेश में कहीं भी ब्लैकआउट जैसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। हमारे पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और हम बिजली की सुनिश्चिता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर उत्पादन बढ़ाने प्रयास कर रहे हैं जिसमें नई 660 मेगावॉट यूनिट से लेकर 1320 मेगावॉट बिजली का पीपीए भी शामिल है। यह बात प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने पत्रिका से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही। वे तरंगप्रेक्षागृह में आयोजित मंथन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
प्रमुख सचिव दुबे ने कहा कि हम बिजली की कटौती नहीं करना चाहते। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के नागरिकों को 24 घंटे बिजली मिले। इसके लिए बिजली की सुनिश्चिता बनाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। आज बाजार में 12 से 13 रुपए यूनिट बिजली उपलब्ध है। बाहर से जो कोयला लेकर आएंगे उससे शायद 25 से 30 पैसे का फर्क पडेगा वह भी उन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। प्रदेश में बिजली उपलब्धता के लिए 1320 मेगावॉट का पीपीए होने के साथ 660 मेगा वाट की अमरकंटक में यूनिट लगाने, एक्स्ट्रा पाॅवर को बैंक करने की भी हमारी योजना है। कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है। पावर जेनरेशन कंपनी प्रॉफिट में है गत वर्ष 1400 करोड रुपए प्रॉफिट रहा है।
आने वाले 25 सालों की योजना
प्रमुख सचिव ने कहा कि हम आगामी 25 सालों को देखते हुए काम कर रहे हैं ताकि सस्ती बिजली का विकल्प उपलब्ध रहे। हमें यह देखना पड़ता है कि बाजार से कर्ज लेकर यूनिट लगाएंगे तो यह ज्यादा महंगी पड़ेगी या फिर किसी प्राइवेट इंटप्रयोनर के माध्यम से यूनिट लगाने पर सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। इसके बाद ही तय किया जाता है कि कितना फायदा है।