15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 टिप्स: सिर के दर्द को करते हैं छूमंतर

तुलसी के पत्ते और लहसुन है सिरदर्द भगाने के लिए रामबाण इलाज

2 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Sep 29, 2016

headaches

headaches

जबलपुर। आधुनिकता की भागदौड़ में हर किसी का सिर चकराना और दर्द करना आम बात हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति सिरदर्द की समस्या से जूझ रहा है। चिंता और तनावग्रस्त व्यक्ति के लिए सिरदर्द तो हैरानी का विषय बन गया है। यदि आप सिरदर्द की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको इलाज में मोटी रकम और दर्द से बचने के आसान उपाय बता रहे हैं। छोटे-छोटे घरेलू उपाय से आप सिर दर्द की गंभीर समस्या से चुटकियों में छुटकारा पाएंगे। हम आपको ऐसे 8 टिप्स बता रहे हैं जो सिर दर्द के लिए रामबाण इलाज का काम करेंगे।


सिर दर्द में ये उपाय देंगे तत्काल राहत

headaches

01. तेज पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सिर के दर्द में अत्यधिक लाभ होता है। इस प्रक्रिया को दो से तीन बार करने में आप राहत महसूस करेंगे।
02. नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सोंठ पाउडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करें। इस लेप से अपको तत्काल सिर के दर्द में आराम मिलेगा। नारियल पानी और सोंठ का उपाय अधिक कारगर है।
03. सफेद चंदन पाउडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी सिर दर्द में फायदा मिलता है।
04. सफेद सूती कपड़ा हलके ठंडे पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है। सिरदर्द के साथ इससे बुखार भी कंट्रोल होती है।
05. लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है। लहसुन का लेप सिर पर हलकी जलन छोड़ता है, लेकिन दर्द को मिनटों में खींच लेता है।
06. लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर 2-3 बार लगाने से भी दर्द में बहुत राहत मिलती है।
07.चावल धुले पानी में जायफल घिसकर उसका लेप बना लें। लेप को दिन में दो से तीन बार लगाने से भी सिर का दर्द गायब हो जाता है।
08. हरा धनिया सिर्फ सब्जी में स्वाद ही नहीं बल्कि दर्द से छुटकारा दिलाती है। धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी सिर के दर्द में बहुत आराम मिलता है।

ये भी पढ़ें

image