बरसात के मौसम में कोयल की कूक के साथ ही'पी कहां, पी कहांÓ जैसी आवाज करने वाला यह पक्षी और कोई नहीं, पपीहा ही होता है। माना जाता है कि यह इस तरह की आवाज कर अपने प्रियतम को बुलाता है। एक तरह से यह मानसूनी बारिश आने का संकेत देता है। भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश व श्रीलंका में पाए जाने वाले इस पक्षी की आवाज कोयल से भी ज्यादा सुरीली मानी गई है।