
This lollipop with Yami flavors will win your heart too
जबलपुर . किसी भी बच्चे से यदि पूछा जाए कि उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, तो ज्यादातर का सिर्फ एक ही जवाब होगा, वह है लॉलीपॉप। जीं हां अलग-अलग फ्लेवर्स बच्चों को काफी लुभाने का काम करते हैं। अलग-अलग आकार और टेस्ट में हिट लॉलीपॉप एक जहां रोते हुए बच्चे को हंसा देता है, वहीं उदास बच्चों को भी खुश करने का काम कर देता है। यही वजह है कि लॉलीपॉप डे को इस तरह से सेलिब्रेट किया जाता है कि हर कोई इस दिन लॉलीपॉप खाकर खुद की जिदंगी में मिठास भर सके।
कैंडी पैटर्न में पसंदीदा
बच्चों को लॉलीपॉप सबसे ज्यादा कैंडी पैटर्न में पसंद आ रहे हैं। देखने में मल्टीकलर और अट्रैक्टिव दिखने के कारण बच्चे इसे बड़े ही चांव से खाना पसंद करते हैं। सिटी मॉल्स और आइसक्रीम पालर्स में भी कैंडी पैटर्न की लॉलीपॉप बच्चों के लिए 15 रुपए से शुरू होकर 50 रुपए तक ही है।
दांतों की केयर भी जरूरी है
माना की लॉलीपॉप डे बच्चों को खुशियां सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है, लेकिन इसे खाने के साथ और इसके बाद तुरंत दांतों की सफाई जरूरी हो जाती है। क्योंकि लॉलीपॉप खाते ही दांतों में चिपक जाता है इससे बच्चों में डेंटल प्रॉब्लम भी हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि लॉलीपॉप का स्वाद लेने के बाद दांतों की केयर भी की जाए।
ये फ्लेवर्स पसंदीदा
मैंगो
स्ट्रॉबेरी
मिक्स फ्रूट्स
गुआवा
कैंडी- मैंडी
ऑरेंज
कोला
कच्ची कैरी
लगातार मनाया जाता है दिवस
1908 से यह दिवस लगातार 20 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने के पीछे यह उद्देश्य था कि हर साल नए फ्लेवर्स इस लॉलीपॉप के लिए इनोवेट किया जा सकें। 1908 में जार्ज स्मिथ द्वारा इस लिक्विड टॉफी को बनाया गया था, जिसके बाद कंसीसटेंसी में सुधार करते हुए इसे स्टिक के रूप में लॉलीपॉप का रूप दिया गया। इस दिवस को मनाने का पीछे का कारण यह है कि इस दिवस को लोग इसके अलग-अलग फ्लेवर्स को खाकर सेलिब्रेट करें।
Published on:
20 Jul 2019 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
