26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी हैं मिठाई के शौकीन तो हो जाये सतर्क, मीठे में खोये की जगह हो रही यह खतरनाक चीज इस्तेमाल

अगर आप भी हैं मिठाई के शौकीन तो हो जाये सतर्क, मीठे में खोये की जगह हो रही यह खतरनाक चीज इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
food-officers-teem-found-the-inligal-khoyaa-in-sitapur

अगर आप भी हैं मिठाई के शौकीन तो हो जाये सतर्क, मीठे में खोये की जगह हो रही यह खतरनाक चीज इस्तेमाल

सीतापुर. मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य और रसद विभाग की टीम ने अब कमर कस ली हैं। खाद्य विभाग की टीम ने आज मिलावट खोरी पर लगाम कसने के लिए खोया मंडी में अचानक छापा मार दिया। खाद्य विभाग की इस छापेमारी से कुछ मिलावटखोर खोया व्यापारी खोया छोड़कर फरार हो गए वहीं कुछ व्यापारियों का खोया निरीक्षण के दौरान खराब भी पाया गया। खाद्य विभाग की टीम के मुताबिक इस छापेमारी में तकरीबन 60 किलों नकली और मिलावटी खोया बरामद किया गया हैं जिसे परीक्षण के लिए रखा गया हैं।


60 किलो मिलावटी खोया बरामद

मामला शहर कोतवाली स्थित खोया मंडी का हैं। यहां खाद्य और रशद विभाग टीम ने मिलावटी सामना बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। आज इसी कड़ी में खाद्यय विभाग की टीम ने खोया मंडी में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। टीम को देखकर कुछ मिलावटखोर व्यापारी तो खोया छोड़कर वहीं भाग गए तो कुछ नकली खोया रखकर बेचते रहे। टीम ने निरीक्षण के दौरान खोया मंडी से सैंपलिंग करके तकरीबन 60 किलो ख़ोया जब्त कर दिया। खाद्यय विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह अभियान पूरे जनपद में आज से लागू हो गया हैं और मिलावट खोरों के खिलाफ इस अभियान में सख्त रुख अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज खोयामण्डी से इसकी शुरुआत की गयी हैं और अब आगे मिष्ठान भंडारों में भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।