
rdvv
यह है स्थिति
-4000 कुल अध्ययनरत छात्र
-1500 स्नातकोत्तर छात्र
-2000 नए प्रवेशित छात्र
-28 विभाग
-190 शिक्षक
जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लम्बे समय से बंद जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्रों की हलचल बढऩे जा रही है। धीरे धीरे कक्षाओं की शुरूआत हो रही है। अभी तक यूजी अंतिम वर्ष, प्रेक्टिकल की फिजिकल कक्षाएं शुरू की गई हैं। अब यूजी की कक्षाओं को 20 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। विवि में इस बार 4000 छात्रों के अध्यापन की व्यवस्थाएं करानी होंगी। 2 हजार छात्रों ने इस बार नए सत्र में प्रवेश लिया है। विवि प्रशासन ने स्नातक की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर टाइम टेबल को री-शेड्यूल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों में छात्र संख्या के अनुसार टाइम टेबल को पुर्ननिर्धारित करें। प्रशासन फिलहाल विभिन्न शिक्षण विभागों में 50 फीसदी छात्रों को ही बुलाकर कक्षा लगाएगा।
कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति नहीं होनी है। ऐसे में अल्टरनेट कक्षाओं को लगाया जाएगा। बाकी के लिए ऑनलाइन पढ़ाई भी होगी। ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन पाठ्यक्रम को पूरा कराना होगा। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से सभी कक्षाओं को ओपन कर दिया जाएगा। इसके लिए विस्तार प्रशासन द्वारा फिजिक्स विभाग के आचार्य प्रोफ़ेसर राकेश बाजपेयी को जवाबदारी दी गई है। कक्षाओं के संचालन और व्यवस्था आदि को लेकर उन्हें समन्वयक नियुक्त कर दिया गया है।
Published on:
19 Jan 2021 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
