
tearing SI uniform
जबलपुर। फरार अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे एसआई से मारपीट करने वाले 17 वर्षीय किशोर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को न्यायालय तक पैदल ले गई। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
घमापुर थाना क्षेत्र का मामला : पुलिस ने आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस
कुचबंधिया मोहल्ला निवासी बाबिल कुचबंधिया सोमवार रात शीतलामाई स्थित पेट्रोल पेट्रोल पम्प के कर्मचारी सुनील पासी से रुपयों की मांग की। सुनील के इनकार करने पर आरोपी ने उस पर चाकू से वार किया। बीच बचाव करने पर आरोपी ने पेट्रोल पम्प के संचालक के भतीजों आयुष, अनुज रावत और वहां मौजूद महिला रोशन बेगम पर भी चाकू से वार किया था। मामला दर्ज होने के बाद घमापुर थाने के एसआई योगेंद्र सिंह आरोपी बाबिल को पकडऩे कुचबंदिया मोहल्ला गए तो उसने एसआई धक्का देकर नाले में गिरा दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में उनकी वर्दी फट गई थी। एसआई आरोपी को पकड़ कर थाने ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपी के परिजन ज्योति, मनुआ, जग्गूलाल, नीलू, राहुल कुचबंधिया, अंकुर कोरी और बबलू ने भी उनसे मारपीट की थी।
रक्षाबंधन पर आए थे घर
पुलिस ने आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन आरोपी फरार थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि रक्षाबंधन पर राहुल कुचबंदिया और अंकुर कोरी समेत किशोर घर आए हुए हैं। यह पता चलते ही पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आदतन अपराधी
पुलिस के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार किए गए बाबिल कुचबंधिया समेत राहुल कुचबंधिया और अंकुल कोरी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बाबिल के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट के 9, राहुल के खिलाफ बलवा कर मारपीट करने, आबकारी एक्ट के 6, और अंकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट, के दो प्रकरण दर्ज हैं।
Published on:
12 Aug 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
