scriptSalman Khan ने संवारा इस सिंगर-कंपोजर का कैरियर, सुनिए उन्हीं की मुंहजुबानी | tiger zinda hai hero stablished himesh | Patrika News
जबलपुर

Salman Khan ने संवारा इस सिंगर-कंपोजर का कैरियर, सुनिए उन्हीं की मुंहजुबानी

उन्हें जो नाम, शोहरत मिली है, वह केवल उनके अच्छे म्यूजिक कंपोजिशन की वजह से मिली है और कॅरियर को बढ़ावा देने का काम सलमान खान ने किया है

जबलपुरDec 31, 2017 / 10:15 am

deepak deewan

himesh

himesh

जबलपुर . तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार…एक बार आजा आजा आजा…आशिक बनाया…हिट गाने देने वाले म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया शनिवार की शाम संस्कारधानी पहुंचे। यहां होटल विजन महल में रविवार की शाम उनका कार्यक्रम होना है। रेशमिया की पत्रिका से बातचीत के अंश-रेशमिया ने कहा, उन्हें जो नाम, शोहरत मिली है, वह केवल उनके अच्छे म्यूजिक कंपोजिशन की वजह से मिली है और कॅरियर को बढ़ावा देने का काम सलमान खान ने किया है। 16-17 साल की उम्र में ही उन्होंने कई गाने कंपोज कर लिए थे, जो उन्हें बहुत काम आए। रेशमिया कहते हैं, हर कलाकार के पास अपना खुद का स्टॉक होना जरूरी है। वह आपके कॅरियर को संवारने में बहुत भूमिका निभाता है।

एक अलग रंग होना चाहिए
बहुत से लोग हैं, जो सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए हिमेश कहते हैं, मैदान खुला पड़ा है, लेकिन आपको पूरी तैयारी के साथ आना होगा। आपको अपना अलग रंग लेकर आना होगा, क्योंकि कला के खरीदार बहुत हैं। जिस तरह अरिजीत सिंह अपनी यूनिकनेस के कारण सुपरस्टार बने, उसी तरह किसी भी कलाकार को अपनी यूनिकनेस लानी चाहिए। फि र वह कलाकार किसी छोटे शहर का हो या बड़े शहर का, उससे कोई फ र्क नहीं पड़ता। मैं भी जब इस फील्ड में आया तो अपने साथ 300 गाने लेकर आया था।

हर दिन एक गाना बनाता हूं
हिमेश ने कहा, संगीत में रियाज बहुत जरूरी है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है कि वह हर दिन एक गाना बनाएं और वह इसे पूरा भी कर रहे हैं। दो वर्षों में उन्होंने तकरीबन 700 गानों का स्टॉक तैयार कर लिया है, जो जल्द उनके फैंस के सामने होगा। वे बताते हैं कि वह दो फि ल्मों में बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं।

टैलेंट से बढ़कर है नसीब
रेशमिया का कहना है, टैलेंट तो ज्यादातर लोगों में होता है, लेकिन प्लेटफ ॉर्म हर किसी को नहीं मिलता। जिसे प्लेटफॉर्म मिलता है, वह नसीब से मिलता है। रेशमिया फ ॉलो करते हैं। वह शाम 7.30 के बाद खाना नहीं खाते हैं। यह उन्होंने अक्षय कुमार से सीखा है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो