17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CITIJEN REPORTER चक्कर काट काट थके, नहीं खुल पा रहा यह गार्डन

सिटीजन रिपोर्टर

less than 1 minute read
Google source verification
citijen_reporter.jpg

शताब्दीपुरम में जेडीए के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर के पास स्थित उद्यान का रखरखाव नही हो पा रहा है। जेडीए में इसकी शिकायत की गई, तो जेडीए ने कहा कि उन्होंने नगर निगम को साढ़े छह करोड़ रुपए वर्ष 2017 में आवंटित कर दिए है। अब उद्यान का रखरखाव नगर निगम करेगा। ननिज में शिकायत की, तो पहले तो चक्कर कटवाए गए और फिर जैसे तैसे फरवरी में उद्यान के उन्नयन के लिए टेंडर निकाला गया। लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया। जिस कारण उद्यान में झाडिय़ां उग आई है। अंदर जाने से भी लोगों को कीडे मकोड़ों का डर रहता है। लंबे समय से स्थनीय लोग उद्यान के उन्नयन के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अफसर सुनवाई ही नहीं कर रहे। यह कहना है शताब्दीपुरम ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में रहने वाले राजेन्द्र कुमार गोपलानी का। उन्होंने कहा कि गार्डन की साफ सफाई तक नहीं होती। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उद्यान का उन्नयन नहीं होता है, तो वे सडक़ पर आकर उग्र आंदोलन करेंगेंं।