
शताब्दीपुरम में जेडीए के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर के पास स्थित उद्यान का रखरखाव नही हो पा रहा है। जेडीए में इसकी शिकायत की गई, तो जेडीए ने कहा कि उन्होंने नगर निगम को साढ़े छह करोड़ रुपए वर्ष 2017 में आवंटित कर दिए है। अब उद्यान का रखरखाव नगर निगम करेगा। ननिज में शिकायत की, तो पहले तो चक्कर कटवाए गए और फिर जैसे तैसे फरवरी में उद्यान के उन्नयन के लिए टेंडर निकाला गया। लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया। जिस कारण उद्यान में झाडिय़ां उग आई है। अंदर जाने से भी लोगों को कीडे मकोड़ों का डर रहता है। लंबे समय से स्थनीय लोग उद्यान के उन्नयन के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अफसर सुनवाई ही नहीं कर रहे। यह कहना है शताब्दीपुरम ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में रहने वाले राजेन्द्र कुमार गोपलानी का। उन्होंने कहा कि गार्डन की साफ सफाई तक नहीं होती। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उद्यान का उन्नयन नहीं होता है, तो वे सडक़ पर आकर उग्र आंदोलन करेंगेंं।
Published on:
15 Oct 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
