
protest of bus operators on national highway-30
सिहोरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित मोहतरा टोल प्लाजा में अधिक टोल टैक्स वसूली के विरोध में मंगलवार को बस ऑपरेटर्स ने बसों के पहिए रोक कर प्रदर्शन करने लगे। यात्रियों को भी बसों से उतार दिया। टोल प्लाजा पर जबलपुर की तरफ 30 से अधिक बसों की कतार लग गई। यात्री जबलपुर और कटनी जाने के लिए साधन की तलाश में परेशान होते रहे। बस ऑपरेटर्स के विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर गोसलपुर और सिहोरा थाने का पुलिस बल टोल प्लाजा पर पहुंचा। उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।
टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर बस ऑपरेटर्स ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई जबलपुर के उच्च अधिकारियों से चर्चा की थी। समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस पहल नहीं होने पर मंगलवार को ऑपरेटर्स ने सुबह 10 बजे जबलपुर-कटनी यात्री बसों का संचालन रोक दिया। बस ऑपरेटर संघ के प्रकाश पांडे, नीरज मिश्रा, धर्मेश उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, अजीत पटेल, वैभव पांडे, दीपक पांडे, अरविंद पांडे आदि ने कहा कि सिहोरा- जबलपुर के बीच चार-चार बसें चलती हैं। एक यात्री बस से 80 रुपए प्रति फेरा यानी 320 प्रतिदिन टोल टैक्स वसूला जा रहा है।
समझाइश पर भी नहीं माने
मोहतरा टोल प्लाजा में बसों का परिचालन ठप करने और जाम लगने की सूचना पर तहसीलदार नीता कोरी, गोसलपुर टीआई सारिका पांडे टोल प्लाजा पहुंचे। टोला प्लाजा के कर्मचारियों से चर्चा की। बस ऑपरेटर्स को बताया कि एनएचएआई भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है। इसकी रसीद भी दी जाती है। इसके बाद भी बस ऑपरेटर्स अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा, मांगें पूरी होने तक बसों का संचालन नहीं करेंगे।
Published on:
03 Dec 2019 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
