यह है मामला
गोरखपुर से एलटीटी जा रही १५०१८ अप काशी एक्सप्रेस में सवार एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। गुरुवार देर रात ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला के पति ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पर्स में नकदी समेत ७० हजार रुपए कीमत का सामान था। जीआरपी ने बताया, इलाहाबाद के हडि़या गांव निवासी राजीव तिवारी पत्नी के साथ काशी एक्सप्रेस से एलटीटी जा रहे थे। वे एस-४ कोच की बर्थ संख्या ४१, ४२ पर सवार थे। रात में टे्रन कटनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस हो रही थी, तभी किसी ने खिड़की से हाथ डालकर राजीव की पत्नी का पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने के कंगन, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, मोबाइल और ७ हजार रुपए थे। जीआरपी ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी कटनी भेज दी है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
हमेशा सामान को रखें बांध के : ट्रेन में अक्सर लोगों का सामान चोरी हो जाता है। ऐसे में लापरवाह न बनें, यात्रा के दौरान हमेशा सतर्क रहें। सभी सामान या बैग इत्यादि को अपनी नजरों के सामने रखें। हो सके तो उसे किसी के साथ बांध कर रख दें। ताकि कोई लेकर भाग न सके।वॉशरूम जाने का यह है सही समय : ट्रेन में सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे का वक्त ऐसा होता है, जब बॉथरूम काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में अगर आप थोड़ा पहले उठ जाएं तो रश से बच सकते हैं।