
train berth latest news in english
जबलपुर। ट्रेन में सफर करने वाला हर मुसाफिर चाहता है कि उसे खिड़की वाली बर्थ मिले। ताकि वह बाहर के खूबसूरत नजारे देख सके। गर्मियों में खासकर लोगों की यही च्वाइस होती है कि वह खिड़की वाली सीट पर बैठे। लेकिन यह खिड़की कभी कभी आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है। चोर उचक्कों समेत अन्य बदमाशों के निशाने पर खिड़की पर बैठने वाले लोग होते हैं। जो चलती ट्रेन या फिर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्रियों का सामान पार कर देते हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां खिड़की किनारे बैठी महिला का चोर पर्स मार ले गया। जब तक वह कुछ कर पाती चोर भाग निकला। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
गोरखपुर से एलटीटी जा रही १५०१८ अप काशी एक्सप्रेस में सवार एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। गुरुवार देर रात ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला के पति ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पर्स में नकदी समेत ७० हजार रुपए कीमत का सामान था। जीआरपी ने बताया, इलाहाबाद के हडि़या गांव निवासी राजीव तिवारी पत्नी के साथ काशी एक्सप्रेस से एलटीटी जा रहे थे। वे एस-४ कोच की बर्थ संख्या ४१, ४२ पर सवार थे। रात में टे्रन कटनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस हो रही थी, तभी किसी ने खिड़की से हाथ डालकर राजीव की पत्नी का पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने के कंगन, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, मोबाइल और ७ हजार रुपए थे। जीआरपी ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी कटनी भेज दी है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
हमेशा सामान को रखें बांध के : ट्रेन में अक्सर लोगों का सामान चोरी हो जाता है। ऐसे में लापरवाह न बनें, यात्रा के दौरान हमेशा सतर्क रहें। सभी सामान या बैग इत्यादि को अपनी नजरों के सामने रखें। हो सके तो उसे किसी के साथ बांध कर रख दें। ताकि कोई लेकर भाग न सके।
ऐसे दूर होगी खाने की समस्या : सफर के दौरान एक और बड़ी समस्या होती है, वो है अच्छे भोजन की। अगर आपको ट्रेन की कैटरिंग सर्विस पसंद नहीं आई। तो आप ऑनलाइन खाना बुक करवा सकते हैं। आजकल तो तमाम वेबसाइट खुल गई हैं तो यात्रा के दौरान आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन में खाना डिलीवर कर रही हैं। आप चाहें थाली मंगवाइए, या डोसा..सबकुछ ऑनलाइन मिल जाएगा।
शोरगुल से कैसे बचें : आप जिस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जरूरी नहीं कि उस कोच में सभी लोग शांत स्वभाव के हों। कुछ ऐसे यात्री भी होते हैं जो पूरे टाइम अपनी बकवास चालू रखते हैं। ऐसे लोगों को अवॉयड करने के लिए आप ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही रात में रोशनी आदि समस्या से बचने के लिए आई मॉस्क का उपयोग भी कर सकते हैं।
लंबी यात्रा के दौरान समय का करें सदुपयोग : भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल कर किसी के पास समय की कमी है। ऐसे में यात्रा के दौरान आपको जो समय मिलता है उसका सदुपयोग करें। खासतौर पर लंबी दूरी के सफर में अपने साथ कुछ किताबें या अन्य चीजें ले जाना न भूलें। ताकि आपका समय भी कट जाए और कुछ नॉलेज भी बढ़ जाए।
वॉशरूम जाने का यह है सही समय : ट्रेन में सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे का वक्त ऐसा होता है, जब बॉथरूम काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में अगर आप थोड़ा पहले उठ जाएं तो रश से बच सकते हैं।
Published on:
07 Apr 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
