25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

train start : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे शुरू कर रहा ये चार ट्रेनें,चार दिन में रिजर्वेशन शुरू

पमरे शुरू करेगा चार ट्रेनें, बनाया जा रहा है शेड्यूल

less than 1 minute read
Google source verification
train.png

train running from jabalpur railway start 4 trains from wcr

जबलपुर। कोरोना लॉकडाउन के बाद से आज तक अधिकतर ट्रेनों का संचालन बंद पड़ा है। वहीं दूसरी ओर बसों का संचालन भी सरकार और ऑपरेटरों की आपसी खींचतान के चलते थमा हुआ है। ऐसे में आम आदमी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल रेलवे ने एक राहत की खबर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे बहुत जल्द चार प्रमुख ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति भी प्राप्त हो गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे की चार और ट्रेनें जल्द दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे बोर्ड ने इन्हें चलाने के आदेश पश्चिम मध्य रेलवे को दिए हैं। जिसके बाद ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया जाने लगा है। माना जा रहा है कि आने वाले दो से चार दिनों के भीतर ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है, वे सभी इंटरसिटी हैं।

इनमें जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-जबलपुर इंटरसिटी शामिल है। वहीं, मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सोमनाथ तक जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस भी जल्द शुरू हो सकती है। रेलवे बोर्ड ट्रेनों का संचालन बढ़ाने की ओर काम कर रहा है। बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को आदेश दिए हैं कि इंटर स्टेट ट्रेन सेवा शुरू करने के पूर्व दोनों प्रदेशों के रेल जोन और प्रदेश शासन से चर्चा कर लें। यदि प्रदेश शासन और दोनों जोनों की सहमति बने तो ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे और गुजरात के सेंट्रल रेलवे के बीच बातचीत शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दयोदय के साथ सोमनाथ एक्सप्रेस का भी संचालन जल्द हो सकता है। दोनों को फिलहाल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा।