18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains update: इन ट्रेनों का बदल गया है रूट, यात्रा से पहले जान लें पूरी बात

इन ट्रेनों का बदल गया है रूट, यात्रा से पहले जान लें पूरी बात

less than 1 minute read
Google source verification
train.png

इन ट्रेनों का बदल गया है रूट, यात्रा से पहले जान लें पूरी बात

जबलपुर। रेलवे की ओर से जबलपुर-कटनी रेलखंड में शनिवार को लिए गए छह घंटा मेगा ब्लॉक लगभग ढाई घंटे और आगे बढ़ गया। रेलमार्ग में हिरन एवं निवार नदी के पुल की मरम्मत और रखरखाव के कार्य में अनुमानित से ज्यादा समय लगने से करीब साढ़े आठ घंटे तक कटनी-जबलपुर के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। इसके चलते जबलपुर आने वाली चार ट्रेनों को मेगा ब्लॉक के दौरान कटनी-दमोह-बीना-भोपाल-इटारसी के रास्ते आगे रवाना किया गया।

मेगा ब्लॉक: जबलपुर-कटनी रेलखंड की कई ट्रेनें प्रभावित

रेल पुलों पर साढ़े आठ घंटे चला काम, शक्तिपुंज ट्रेन ढाई घंटे लेट

शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 2.40 मिनट बाद शाम 5.05 बजे जबलपुर पहुंची। रेलवे ने शनिवार को सुह 7 से दोपहर 1 बजे तक मेगा ब्लॉक लेने की घोषणा की थी। इसके कारण जबलपुर से अम्बिकापुर, रीवा और सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी को कटनी में टर्मिनेट किया गया। वापसी में तीनों ट्रेनों को कटनी से रवाना किया गया। मरम्मत कार्य करीब सवा तीन बजे तक चला। ज्यादा समय लगने के कारण कुछ ट्रेनें मामूली विलंब के साथ पहुंची।

आठ माह बाद एलएचबी कोच के साथ दौड़ी नर्मदा एक्सप्रेस
लॉकडाउन से बंद बिलासपुर-इंदौर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस शनिवार से पटरी पर लौट आई। आठ माह बाद इस ट्रेन की वापसी हुई, तो एलएचबी कोच के साथ पटरियों पर नए टाइमटेबल पर दौड़ी। शनिवार को बिलासपुर से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर ट्रेन 08234 रात 8.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची।पहला दिन होने के कारण ट्रेन में यात्री अपेक्षाकृत कम थे। वापसी में ट्रेन 08233 रविवार को इंदौर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।