15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनी हैं तो क्या हुआ…दूरसंचार और सूचना क्रांति का बदलाव वे भी समझेंगे

जबलपुर के नया गांव सबस्टेशन में तैयार हुआ एजर्नी मॉडल    

less than 1 minute read
Google source verification
mpcz bhopal

जोन व वितरण केन्द्र कार्यालयों के निरीक्षण के लिए पाबंद किया

जबलपुर। नया गांव, जबलपुर सबस्टेशन में बिजली कंपनी ने एजर्नी मॉडल स्थापित किया है। इस मॉडल के माध्यम से दूरसंचार और सूचना क्रांति में हुए बदलाव से परिचित कराया जाएगा। इस मॉडल को टेलीकॉम इक्यूपमेंट एंड कंपोनेंट्स: एजर्नी नाम दिया गया गया है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने ट्रेनीज व इंजीनिरिंग विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट व दूरसंचार उपकरणों से प?िरचित करवाने के लिए इस मॉडल को 220 केवी नयागांव सब स्टेशन में स्थापित किया है। यह मॉडल इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट एवं दूरसंचार उपकरणों के विकास को दर्शाता है। मॉडल को स्थापित करने का उद्देश्य दूरसंचार और सूचना क्रांति की पृष्ठभूमि से नई पीढ़ी को अवगत करवाना है।

इस मॉडल में यह बताया गया है कि अति उच्चदाब विद्युत पारेषण में दूरसंचार की पावर लाइन कॅर?ियर कम्युनिकेशन (पीएलसीसी) तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिस कंडक्टर पर अति उच्चदाब विद्युत प्रवाहित होती है, उसी कंडक्टर पर ट्रांसमिशन कंपनि?यां टेलीकम्यूनिकेशन, टेलीप्रोटेक्शन, टेलिमेटरी इत्यादि सुविधाओं का भी उपयोग करती हैं। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (आईटी, ईआरपी-प्रोक्योरमेंट) आरएस बघेल की ओर से प्रशिक्षण व प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत किया गया।

मॉडल का निर्माण मुख्य अभियंता परीक्षण व संचार राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं कार्यपालन अभियंता (स्काडा एवं कम्युनिकेशन) हिमांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचार संभाग द्वारा किया गया। मॉडल के निर्माण में पीके झा, पीके देवांगन, एसए अली, एसपी चौहान, वीर सिंह, संजय श्रीवास, सुनील बेडेकर, शिव शर्मा का विशेष योगदान रहा।