19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टसल बढ़ी तो नेताजी ने बदला प्रचार का तरीका, कोर-ग्राउंड-डैमेज कंटोल टीमें कर रहीं प्रबंधन

जबलपुर में उम्मीदवार करते हैं भीड़ में जनसम्पर्क, परिजन एक-एक से करते हैं चर्चा    

less than 1 minute read
Google source verification
mp_election_mahidarpur_vidhasabha_seat_history.jpg

mp election

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार प्रचार का तरीका बदला-बदला नजर आ रहा है। जीत-हार की टसल बढ़ी, तो उम्मीदवारों ने विशेष रणनीति बनाई है। परम्परागत जनसम्पर्क के साथ डिजिटल व अन्य माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। हर क्षेत्र में एक-एक परिवार तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम चुनाव की तरह उम्मीदवारों के रिश्तेदार भी सामाजिक संस्थाओं के साथ क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से संवाद कर घर-घर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने कोर टीम, ग्राउंड टीम, डैमेज कंटोल टीम भी बनाई है।

विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। सामूहिक जनसम्पर्क में उम्मीदवार मतदाताओं से विस्तार से चर्चा नहीं कर पाते। इस स्थिति में उनके रिश्तेदार व टीम के सदस्य एक-एक मतदाता तक पहुंच रहे हैं। इसके लिए मोहल्लों में बैठकें हो रही है। क्षेत्र के प्रभावशाली लोग, समाज के प्रमुख व प्रबुद्धजन के पास दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रात में कोर टीम के सदस्य उम्मीदवार व उनके परिजन की क्षेत्र के प्रमुख लोगों से बात करा रहे हैं।

भांप रहे माहौल
उम्मीदवारों की टीम के कुछ सदस्य चौराहों पर लोगों से अंजान बनकर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान वे माहौल भांप रहे हैं। नाराजगी या विरोध सामने आने पर टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों से चर्चा करते हैं। नाराजगी दूर करने का कोई मौका नहीं छोड रहे।

वायदों की बैछार
व्यक्तिगत स्तर पर भी उम्मीदवार क्षेत्र के विकास के लिए वायदों की बौछार कर रहे हैं। चुनाव के तत्काल बाद ही नए काम शुरू करने का भी आश्वासन दिया जा रहा है।