22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ये है सुधार करवाने का अंतिम दिन

यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ये है सुधार करवाने का अंतिम दिन

less than 1 minute read
Google source verification
UGC Net Admit Card issued

UGC Net Admit Card issued

जबलपुर। एनटीए ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड आप एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने नेट एग्जाम के लिए आवेदन किया है वो अपने एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट ठ्ठह्लड्डठ्ठद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने यूजीसी नेट 2018 के लिए अप्लाई किया है तो आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

news facts- यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी 25 तक करवा सकते हैं सुधार

हेल्पलाइन में करें कॉल
अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है। मसलन नाम पता या फोटोग्राफ आदि गलत हैं तो आप 25 नवंबर के बीच हेल्पलाइन नबंर पर कॉल करके इसमें सुधार करवा सकते हैं। 2018 से यह एगजाम नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ले रही है। इससे पहले इसका आयोजन सीबीएसइ करती थी। यह एग्जाम 84 सब्जेक्ट और देशभर के 91 चुने हुए शहरों में आयोजित किया जाता है। नेट एग्जाम का आयोजन 18 दिसंबर से होगा जो 22 दिसंबर तक चलेगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

डाक से नहीं भेजे जाएंगे
यूजीसी नेट 2018 के एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। जिन आवेदकों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें अपने एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। ध्यान रहे कि पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे के बाद और दोपहर की शिफ्ट में 1.30 के बाद आवेदकों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर आपको यूजीसी नेट से संबधित कोई सवाल पूछना है तो 8076535482, 7703859909 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet-nta@nic.in, queries. net.nta @ gmail.com इमेल आइडी पर इमेल कर सकते हैं।