22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET अब दो हफ्ते पहले 5 नवंबर को होगी परीक्षा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

सीबीएसई ने जारी किया संशोधित नोटिफिकेशन, करीब 99 विषयों में यूजीसी नेट साल में दो बार सीबीएसई आयोजित कराता है

2 min read
Google source verification

image

Lalit Kumar Kosta

Jul 12, 2017

UGC NET, Eligibility - CBSE NET, NET exam at Novem

UGC NET, Eligibility - CBSE NET, NET exam at November 5, 2017, notification issued, UGC NET 2017, Application form, Eligibility, Exam Dates, CBSE UGC NET 2017 (November) Application Form, Date Released, Syllabus for NET - UGC, National Eligibility Te

जबलपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन देशभर में 19 के बजाय 5 नवंबर को किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इसका संशोधित प्री नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। करीब 99 विषयों में यूजीसी नेट साल में दो बार सीबीएसई आयोजित कराता है। साल की दूसरी नेट परीक्षा 5 नवंबर 2017 को देशभर में आयोजित होगी। परीक्षा का पूरा नोटिफिकेशन 24 जुलाई को सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी होगा। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2017 होगी।


गलती सुधारने का भी मिलेगा मौका
जानकारी के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तरह यूजीसी नेट परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने का मौका मिलेगा। कई अभ्यर्थी जल्दबाजी में गलत एंट्री कर देते हैं। ऐसे में परीक्षा पास करने के बाद उनके प्रमाण पत्र में कोई त्रुटि न आए, इसके लिए यह बदलाव किया जाता है।

योगा सहित 100 विषयों में मौका
यूजीसी नेट के लिए योगा सहित 100 विषयों में आवेदन करने का मौका है। दो साल पहले तक इन विषयों की संख्या करीब 92 थी, बीते दो से तीन साल के भीतर विषय बढ़ाए गए हैं। गत वर्ष ही योगा में नेट शुरू किया गया है।


इतने अंक लाने अनिवार्य
श्रेणी - पेपर 1 - पेपर 2 - पेपर 3
सामान्य- 40 40 75
ओबीसी/विकलांग/एससी/एसटी- 35 35 60

साल में एक बार नेट को लेकर कंफ्यूजन
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने एमएचआरडी को साल में एक बार ही नेट कराने का प्रस्ताव दिया है। इसके पीछे वजह बोर्ड पर काम का दबाव और छात्रों द्वारा नेट को गंभीरता से नहीं लेना बताया जा रहा है। बोर्ड के प्रस्ताव पर छात्रों में नाराजगी भी है।

ये भी पढ़ें

image