20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में सगे मामा ने भांजी से की दरिंदगी, मासूम चीखी तो दिए तीस रुपए

uncle raped niece : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। मामा ने दस साल की भांजी से बलात्कार किया।

2 min read
Google source verification
Uncle raped innocent niece in Sambhal

Sambhal Crime News Today

uncle raped niece : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। मामा ने दस साल की भांजी से बलात्कार किया। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बालिका माता पिता और भाई के साथ माढ़ोताल में रहती है।दम्पती मजदूरी करते हैं।

गूगल और मोबाइल कंपनी एपल व शाओमी चुरा रहे निजी जानकारी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

uncle raped niece : कोतवाली थाने में केस दर्ज

मां बेटी को कोतवाली स्थित अपने मायके छोड़ जाती थी। बुधवार को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। 55 वर्षीय मामा भांजी को दूसरे मकान में ले गया। आरोपी ने वहां मासूम से बलात्कार किया। मासूम चीखी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद आरोपी उसे तीस रुपए देकर चला गया। डर के मारे बच्ची ने उस समय यह बात किसी को नहीं बताई। रात में मां के लौटने पर मामा की करतूत खोलकर रख दी। जिसके बाद मां-बाप थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई।

uncle raped niece : इधर, महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार

कटनी में रहने वाली तलाकशुदा महिला से जबलपुर के युवक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। महिला ने गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय महिला का विवाह 2008 में हुआ था। पति उससे आए दिन मारपीट करता था। महिला ने 2013 में तलाक ले लिया। वह बेटे के साथ मां के घर कटनी में रहती है और स्कूल में शिक्षक है।

uncle raped niece : सोशल मीडिया से दोस्ती

फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात जबलपुर के आदर्श नगर निवासी सुरेन्द्र सलूजा से हुई। सुरेन्द्र ने बताया कि वह भी तलाकशुदा है। उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जून 2014 में सुरेंद्र महिला को अपने घर ले आया। जल्द ही कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की बात कही। इसके बाद सुरेन्द्र ने महिला से बलात्कार किया। महिला शादी की बात कहती तो वह टाल देता था। उसने वापस कटनी जाने की बात कही तो सुरेन्द्र उससे मारपीट करने लगा। उसे व उसके बेटे को जान से खत्म करने की धमकी दी। मौक पाकर आठ मार्च को महिला कटनी चली गई। इसके बाद जबलपुर आकर गोरखपुर थाने में केस दर्ज कराया।