1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बेकाबू अपराध, दुकान में घुसकर दिनदहाड़े वृद्धा से लूट

टॉफी खरीदने के बहाने दुकान में घुसे, त्रिमूर्ति नगर में वारदात, हुलिए के आधार पर तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
crime_against_women.jpg

crime

जबलपुर। जबलपुर में अपराध बेकाबू होते जा रहे हैं. बेखौफ मोपेड सवार दो लुटेरे मंगलवार शाम त्रिमूर्ति नगर पहुंचे। वहां एक जनरल स्टोर्स के बाहर एक आरोपी ने गाड़ी खड़ी की और दूसरा अंदर पहुंचा, उसने दुकान में बैठी वृद्धा का मंगलसूत्र झपटा और भाग निकला। वृद्धा ने मदद की आवाज लगाई, लेकिन तब तक दोनों आरोपी भाग निकले। गोहलपुर पुलिस ने मंगलवार रात अज्ञात आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि 90 क्वार्टर त्रिमूर्ति नगर निवासी श्यामा श्रीवास्तव (63) की ईशा जनरल स्टोर्स नाम से किराना दुकान है। शाम 4.30 बजे वह दुकान में थी। तभी सफेद रंग की मोपेड में सवार दो युवक उसकी दुकान पहुंचे। एक युवक गाड़ी चालू कर बाहर ही खड़ा था, वहीं दूसरा दुकान में पहुंचा और टॉफी मांगी। वृद्धा ने उसे टॉफी दी, तो उसने 35 से 40 टॉफी देने की बात कही। वृद्धा ने जैसे ही टॉफी के डिब्बे में हाथ डाला, तो उक्त आरोपी ने वृद्धा के गले में झपट्टा मारा और 20 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र लूट लिया।