
crime
जबलपुर। जबलपुर में अपराध बेकाबू होते जा रहे हैं. बेखौफ मोपेड सवार दो लुटेरे मंगलवार शाम त्रिमूर्ति नगर पहुंचे। वहां एक जनरल स्टोर्स के बाहर एक आरोपी ने गाड़ी खड़ी की और दूसरा अंदर पहुंचा, उसने दुकान में बैठी वृद्धा का मंगलसूत्र झपटा और भाग निकला। वृद्धा ने मदद की आवाज लगाई, लेकिन तब तक दोनों आरोपी भाग निकले। गोहलपुर पुलिस ने मंगलवार रात अज्ञात आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि 90 क्वार्टर त्रिमूर्ति नगर निवासी श्यामा श्रीवास्तव (63) की ईशा जनरल स्टोर्स नाम से किराना दुकान है। शाम 4.30 बजे वह दुकान में थी। तभी सफेद रंग की मोपेड में सवार दो युवक उसकी दुकान पहुंचे। एक युवक गाड़ी चालू कर बाहर ही खड़ा था, वहीं दूसरा दुकान में पहुंचा और टॉफी मांगी। वृद्धा ने उसे टॉफी दी, तो उसने 35 से 40 टॉफी देने की बात कही। वृद्धा ने जैसे ही टॉफी के डिब्बे में हाथ डाला, तो उक्त आरोपी ने वृद्धा के गले में झपट्टा मारा और 20 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र लूट लिया।
Published on:
06 Jan 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
