
Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidyalaya, Jabalpur, Madhya Pradesh Maharishi Mahesh Yogi Vedic University, Rani Durgavati Vishwavidyalaya, nanaji deshmukh veterinary science university, netaji subhash chandra bose medical college
मयंक साहू@जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पीएचडी छात्रों की डिग्रियां रुकने अथवा एक साल टलने के आसार बन गए थे। ऐसे में विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का बेहतरीन इस्तेमाल कर 40 से अधिक थीसिस को ऑनलाइन प्रस्तुत किया। एक तरह से विश्वविद्यालयों के लिए यह नया इनोवेशन था। विश्वविद्यालयों ने 100 से अधिक थीसिस से जुड़े ऑनलाइन प्रजेंटेशन लॉकडाउन में प्रजेंट किए।
ऑनलाइन तैयार हुई 40 थीसिस
विश्वविद्यालयों के सामने सबसे बड़ी समस्या लॉकडाउन के दौरान एक्सटर्नल, ज्यूरी और छात्र को एक साथ विश्वविद्यालय में उपस्थित होने की थी। वर्चुअल प्लेटफार्म तैयार कर तीनों को मिलाया गया। थीसिस जमा करने के पहले की औपचारिकताएं प्रेजेंटेशन, वायवा आदि कराया गया। अभी तक थीसिस जैसे कार्यों के लिए हर विभाग में अलग-अलग प्रजेंटेंशन, रिजल्ट सेमिनार, वायवा आदि विभागो में आयोजित कराए जाते थे। सब गतिविधियों को ऑनलाइन किया गया। छात्रों की थीसिस कम्पलीट कराने ऑनलाइन प्रजेंटेशन, रिजल्ट सेमिनार, ऑनलाइन वायवा आदि आयोजित कराए गए।
इनमें किया गया बदलाव
ऑनलाइन प्रजेंटेशन, थीसिस सबमिशन, असाइनमेंट, ओरल वायवा, पैनल डिस्कशन।
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यवस्था की हमने शुरुआत की है। अभी चार थीसिस हमने इस दौरान तैयार कराई है। ऑनलाइन वायवा की भी हम शुरुआत कर रहे हैं।
डा.एसके जोशी, डीआईसी, वीयू
विवि ने छात्रों के हितों को देखते हुए पीएचडी वायवा की ऑनलाइन शुरुआत की गई है। विभागों ने भी इसका अच्छा रिस्पांस दिया है।
प्रो. एनजी पेंडसे, एग्जाम कंट्रोलर, रादुविवि
ऑनलाइन प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग छात्रों की थीसिस को लेकर किया है। लॉकडाउन अवधि के दौरान सात ऑनलाइन थीसिस प्रजेंट करने में हम सफल रहे।
डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक शिक्षण, कृषि विवि
Updated on:
25 Aug 2020 11:11 am
Published on:
25 Aug 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
