22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे ये बड़े गिरोह

शहर की सुरक्षा पर सवाल, बाहरी गिरोह कर रहे बड़ी वारदातें, पुलिस बेपरवाह, चल रही सुस्त चाल

2 min read
Google source verification
crime case

पिछले एक सप्ताह से क्राइम बांच समेत पुलिस की कई टीमें फरहान की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी

जबलपुर. शहर में बाहरी गिरोहों की आहट हो गई है। एक के बाद एक हुई वारदातों और पुलिस की गिरफ्तारियों ने इस ओर इशारा किया है। इसके बावजूद पुलिस बेसुध बनी हुई है। यही कारण है कि शहर में एक के बाद एक संपत्ति सम्बंधी वारदातों के ग्राफ में इजाफा हो रहा है। कभी किसी को सरेराह ठग लिया जाता है, तो किसी के जेवर पार कर लिए जाते हैं। आरोपित बेखौफ होकर सरेराह वारदातों को अंजाम देते हैं और रफूचक्कर हो जाते हैं।

कई मामले फाइलों में दफन
चोरी, नकबजनी, ठगी जैसी कई संगीन वारदातों को बाहरियों ने अंजाम दिया। मामले भी दर्ज हुए, लेकिन आरोपितों के न मिल पाने के कारण फाइलें थानों में दफन होकर रह गईं। शहर में हुई डकैती की वारदातों में भी बाहरी ही शामिल थे।

पुलिस द्वारा नियमित रूप से संदिग्धों की जांच की जाती है। होटल, ढाबों, लॉज और धर्मशालाओं की भी चैकिंग होती है।
- जीपी पाराशर, एएसपी

इस तरह की वारदातों को देते हैं अंजाम

पुलिस बनकर वृद्धों से जेवरात ठगी
सोने के जेवरात खरीदने का झांसा देकर ठगी
पुजारी या तांत्रिक बनकर वृद्धों से जेवरात की ठगी
बाजारों में घुसकर बैग चोरी करने की वारदातें
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी
रात को दुकानों व मकानों में चोरी
लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातें

यहां बनाते हैं ठिकाना
सड़कों के किनारे डेरा बनाकर
छोटे मोटे लॉजों में
धर्मशालाओं में
स्टेशन या अन्य सर्वाजनिक स्थलों पर

थाना : सिविल लाइंस
मामला : स्मैक
कहां के थे : उत्तर प्रदेश
विवरण : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अनिल चौहान व राजकुमार यादव को पकड़ा। अनिल के पास से ५० व राजकुमार यादव के पास से ४० ग्राम स्मैक जब्त की गई।

थाना : ओमती
मामला : चोरी
कहां के थे : भोपाल
विवरण : पुलिस ने भोपाल निवासी रामू पारधी और उसके बेटे रोहित पारधी को गिरफ्तार किया। दोनों ने दिन-दहाड़े एक व्यापारी का दो लाख रुपयों से भरा बैग पार कर लिया था।

थाना : घमापुर, ओमती
मामला : अवैध शराब, स्मैक
कहां के थे : राजगढ़
विवरण : घमापुर, ओमती और कोतवाली पुलिस ने लगभग आधा दर्जन महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके पास से स्मैक और अवैध शराब जब्त की गई थी।


प्रतिवर्ष गिरफ्तार होने वाले बाहरी आरोपित 300 लगभग
प्रतिवर्ष बाहरियों द्वारा की जाने वाली वारदातें 100 लगभग