
UPSC Exam 2020
जबलपुर. कुछ दिनों पहले संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का इंटरव्यू स्थगित करने की सूचना दी थी। तब देशभर में लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई थी। अब कोरोनावायरस महामारी के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन होने के बाद यूपीएससी ने एक और सूचना जारी की है। इसमें बताया है कि सिर्फ सिविल सेवा ही नहीं 2020 की कई अन्य परीक्षाओं के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी इस नोटिफिकेशन में यूपीएससी ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के कारण लगी पाबंदियों के कारण, आयोग कई भर्ती परीक्षाओं का इंटरव्यू शेड्यूल बदल रहा है। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर ये भी सूचना दी गई है कि भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी बदला जा रहा है। अगले आदेश तक इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा।
इनका बदला शेड्यूल
साइंटिस्ट बी, जूनियर जियोफिजिस्ट 30 और 31 मार्च को इंटरव्यू होना था। असिस्टेंट प्रोफेसर अप्लायड आर्ट 1 अप्रैल को इंटरव्यू होना था। असिस्टेंट डायरेक्टर 3 अप्रैल 2020 को इंटरव्यू होना था। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एग्रीकल्चर 3 अप्रैल 2020 को इंटरव्यू होना था। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल 23 व 24 मार्च को इंटरव्यू होना था। डिप्टी डायरेक्टर सेफ्टी 25 मार्च को इंटरव्यू होना था। असिस्टेंट प्रोफेसर पेंटिंग 26 व 27 मार्च को इंटरव्यू होना था।
Published on:
28 Mar 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
