
upsc recruitment 2018 notification and latest govt jobs in india news
जबलपुर। देश की बड़ी और बहुप्रतीक्षित संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया गया। इस बार यूपीएससी ने 782 पोस्ट्स जारी की हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए कुछ खास दिशा निर्देश देते हुए अपडेशन किया है। इसमें आवेदन ऑनलाइन किए जाने के साथ ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण एवं आवंटन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
पहले आवेदन तो पहले आवंटन
आवेदन करने से पहले यह निर्देशित किया गया है कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता, और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी। केन्द्रों का आवंटन पहले आवेदन-पहले आवंटन के आधार पर किया जाएगा और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा। इसलिए अपनी पसंद का केन्द्र प्राप्त करने आयोग ने जल्दी आवेदन करने की सलाह दी है।
अंग्रेजी और हिन्दी में फॉर्म
आवेदन पत्र को केवल (यूपीएससी.ऑनलाइन.एनआईसी.इन) वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। परीक्षा के लिए समस्त जरूरी सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन यह केवल अंग्रेजी भाषा में भरा जा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के दो भाग
पंजीकरण के भाग-1 में उम्मीदवार को सामान्य जानकारी देनी होगी। भाग-2 के पंजीकरण में भुगतान विवरण (शुल्क छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर) परीक्षा केन्द्र का चयन, फोटो और हस्ताक्षर अपलोङ्क्षडग करना शामिल है। ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी दोपहर 12 से 6 मार्च को शाम 6 बजे तक ही जमा हो सकेंगे।
इनका रखें ध्यान
स्कैन की गई फोटो जेपीजी प्रारूप में हो जिसका आकार 40 केबी से कम व 3 केबी से
अधिक हो।
स्कैन किए हस्ताक्षर को जेपीजी प्रारूप में अपलोड करें। डिजीटल आकार 40 केबी से कम व 1 केबी से अधिक हो।
एसबीआई नेट बैंकिंग या चालान के माध्यम से नकद और क्रेडिट/डेबिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
नगद भुगतान विकल्प 5 मार्च को रात 12 बजे निष्क्रिय हो जाएगा।
आवेदन जमा होने पर एक ई-मेल भेजी जाएगी। यदि ई-मेल प्राप्त नहीं होता तो आवेदन भाग-2 जमा होना जांच लें।
40 प्रतिशत से कम विकलांगता वाले उम्मीदवारों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।
Published on:
08 Feb 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
