महावीर जयंती पर श्रद्धालुओं ने जैन मंदिरों में भगवान महावीर की मूर्ति की विशेष पूजन किया। अभिषेक के बाद भगवान की मूर्ति को सिंहासन और रथ में बैठाकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान को फल, चावल, जल, सुगन्धित द्रव्य अर्पित किए गए। नरसिंहपुर, गाडरवारा, कटनी, सिहोरा में भी भगवान महावीर को जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया।