
Bus Tractor Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के जबलपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बस सवार कई यात्री घायल हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैक्टर ड्राइवर का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल, मामला सामने आन के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जबलपुर में एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उछल कर नाले के उस पार जा गिरी। वहीं इस जोरदार भिड़ंत से बस में यात्री भी घायल हुए है। तो ट्रैक्टर चालक का अब तक कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।
दरअसल घटना कटंगी थाना अंतर्गत बेलखाडू के पास की है। जहां पर बीती रात दमोह से आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हुए हैं तो वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर का भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बस का ड्राइवर तेज रफ्तार होने के चक्कर से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर दे मारी।
Updated on:
09 Oct 2024 02:03 pm
Published on:
09 Oct 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
