
rto
जबलपुर, हनुमानताल तालाब के चारों ओर से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए, तो आसपास रहने वालों ने उन जगहों को पार्किग स्टेण्ड बना लिया और अपने वाहन पार्क करने लगे। पिछले दिनों कलेक्टर इलैयाराजा टी ने वहां वाहन खड़े करने वालों को निर्देश दिए थे कि वे वाहन वहां नहीं खड़ा करें, लेकिन लोग मनमानी से बाज नहंी आए। जिसके बाद रविवार को आरटीओ संतोष पॉल टीम के साथ वहां पहुंचे। तालाब किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से उठाने की कार्रवाई की गई, तो वहां हडक़ंप मच गया। कई वाहन चालक कार्रवाई के डर से वहां से वाहन लेकर चम्पत हो गए, वहीं टीम ने मौके से चार चार पहिया वाहनों को क्रेन से जब्त कर लिया। सभी वाहनों को हनुमानताल थाना परिसर में जब्त कर खड़ा कर दिया गया।
आरटीओ पॉल ने बताया कि पुलिस और क्रेन के साथ तालाब के आसपास कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां से कार एमपी 20 सीए 1662, एमएच 12 ईटी 5975, एमपी 20 सीके 8828 और एमपी 20 सीएल 6142 तालाब किनारे खड़ी मिली। जिस पर चारों वाहनों में एक के बाद एक क्रेन फंसाई गई और उन्हें जब्त कर थाने ले जाया गया।
वाहन लेकर चंपत हो गए लोग
आरटीओ की टीम ने वाहनों को क्रेन से जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, तो यह खबर तालाब के आसपास वाहन खड़े करने वालों तक आग की तरह पहुंंच गई। आनन-फानन में अधिकतर लोगों ने तालाब के किनारे से अपने वाहन हटाए और उन्हें लेकर वहां से चम्पत हो गए। हालांकि उक्त वाहनों और उनके संचालकों की जानकारी भी आरटीओ को लग गई। उन सभी के घर नोटिस भेजा जाएगा।
मप्र शासन, पर दस्तावेज नहंी
कार्रवाई के दौरान आरटीओ ने कार एमपी 09 वी 7129 को वहां खड़े देखा। उसमें मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था। टीम को वाहन के पास देख वाहन मालिक वहां पहुंचा। कार्रवाई का विरोध किया। तब आरटीओ ने पूछा कि वाहन में मप्र शासन क्यों लिखा है और वहां कहां अटैच है, इस पर वाहन मालिक बगले झांकने लगा। वह कोई दस्तावेज पेश नहंी कर पाया, जिस पर उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
वर्जन
हनुमानताल तालाब के आसपास रहने वालों को कलेक्टर द्वारा वहां तालाब के आसपास वाहन न करने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद लोग मनमानी कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर चार कारों को जहां क्रेन से जब्त कर लिया गया। वहीं कार्रवाई देख कई वाहन चालक अपने वाहन वहां से लेकर चंपत हो गए। एक वाहन और मिला, जिसमें मध्य प्रदेश शासन लिखा था, लेकिन मालिक दस्तावेज पेश नहंी कर पाया, जिस पर वाहन जब्त कर लिया गया।
संतोष पॉल, आरटीओ
Updated on:
01 May 2022 07:06 pm
Published on:
01 May 2022 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
