
फैक्ट फाइल
विक्टोरिया में वार्ड- 12
भर्ती मरीजों की संख्या- 350
डस्ट बिन प्रतिवार्ड- 02
ऑपरेशन थियेटर- 01
आकस्मिक चिकित्सा कक्ष- 01
ओपीडी- 01
सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया) के ओटी, वार्डों से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है। गैंगरीन वार्ड के पास फेंके जाने वाले वेस्ट को उठाने का कोई समय नहीं है, जिससे यह दो-दो दिन पड़ा रहता है, संक्रमण की आशंका बनी रहती है। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि कचरा गाड़ी कई बार आती नहीं है, जिससे यह वेस्ट पड़ा रहता है।
जबलपुर . दवाओं सहित बायोमेडिकल वेस्ट आम लोगों के लिए खतरनाक है। वह भी ऐसी स्थिति में जब वह खुला पड़ा हो। हम बात कर रहे हैं विक्टोरिया अस्पताल की। यहां वेस्ट में निडिल, सीरिंज, ग्ल्ब्स के साथ दवाएं, खाली इंजेक्शन की शीशियां आदि रहती है। वार्ड के बाजू में खाली जगह में इस फेंक दिया जा रहा है।
वार्डों में डस्ट बिन बनें दिखावा
विक्टोरिया के वार्डों में डस्टबिन रखा हुआ है लेकिन मेडिकल वेस्ट का खुले में ढेर लगने से जाहिर है कि डस्टबिन में इसे फेंका नहीं जा रहा है, जिससे यह अस्पताल से बाहर परिसर तक पहुंच रहा है।
गैंगरीन वार्ड-मॉर्चुरी के बीच संक्रमण
जानकार कहते हैं कि यह वेस्ट गैंगरीन वार्ड और मॉर्चुरी के बीच लगाया जा रहा है। गैंगरीन वार्ड में वैसे ही संक्रमित मरीज रहते हैं, उस पर इस वेस्ट की वजह से उन्हें और भी संक्रमण होने की आशंका बनी हुई है।
ओटी के नीचे भी वेस्ट
अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था टूटने की वजह से इस वेस्ट का ढेर ओटी के नीचे भी लगने लगा है। ओटी को जाने वाली सीढिय़ों के पास यूज्ड ग्ल्ब्स आदि पड़े रहते हैं।
एक नजर
एक्सपायरी डेट की दवाइयां और सिरिंज सहित बायो मेडिकल वेस्ट
वेस्ट में खाली शीशी, इस्तेमाल हो चुकी सिरिंज सहित ग्ल्ब्सहवा में फैल रहा मेडिकल वेस्ट
वेस्ट से निकल रहा पानी
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन आता है। बायो मेडीकल वेस्ट यदि खुले में पहुंच रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।
डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Published on:
13 Feb 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
