2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपाड़सिटी में एबीवीपी का सफाया, भाकिसं की चौधरी बनी अध्यक्ष

पीपाड़सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में किसान छात्र संघ की सुमन चौधरी 33 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
student union election

student union election

पीपाड़सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में किसान छात्र संघ की सुमन चौधरी 33 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई है।

किसान छात्र संघ ने उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर भी जीत हासिल की है। इन चुनावों में वर्षों से छात्र संघ में काबिज एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया दूसरे स्थान पर एनएसयूआई की संगीता सैनी व उसके पैनल सदस्य रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पा विश्रोई ने बताया कि सुमन चौधरी ने 33 मतों से संगीता सैनी को पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका ने 9 मतों से जीत हासिल की है, महासचिव पद पर अनिता ने 4 मतों से व संयुक्त सचिव पद पर किरण सोनेल ने सर्वाधिक 54 मतों से जीत हासिल की है। महाविद्यालय में बुधवार को हुए मतदान में 824 छात्रा मतदाताओं में से 731 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 88.71 रहा है।

प्रत्याशियों को मिले मत

अध्यक्ष सुमन चौधरी को 291, संगीता सैनी को 260, ममता एच. को 159, ममता एम. को 3, उपाध्यक्ष प्रियंका को 255, सूर्यकांता को 246, किरण कंवर को 198, महासचिव अनिता को 243, उर्मिला सोलंकी को 239 व कविता को 220, संयुक्त सचिव किरण सोनेल को सर्वाधिक 301, रेखा टांक को 247, रेखा चौकीदार को 136 मत प्राप्त हुए।

विजय जुलुस निकाला

किसान छात्र संघ समर्थित अध्यक्ष पैनल के निर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को विजयी जुलुस निकाला गया। जाट समाज छात्रावास भवन में स्वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय से विजयी जूलुस के साथ निर्वाचित अध्यक्ष सुमन चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को खुले वाहन से उनके घरों तक पहुंचाया गया। किसान छात्र संघ के अध्यक्ष रामनिवास सांगवा ने निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।