
,,
Weather forecast : मानसून पर लगा ब्रेक अब फेल हो चुका है और मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल चुका है। प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हैं और आने वाले समय में इनके और भी मजबूत होने की संभावना है जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मानसून के फिर से एक्टिव होते ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है और पिछले 24 घंटे में एक दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई । वहीं अगले 24 घंटे में 37 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Orange Alert (अतिभारी बारिश)- मौसम विभाग ने 24 घंटे का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और खंडवा जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है और इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Yellow Alert (मध्यम से भारी बारिश)-वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर व छतरपुर जिलों के साथ ही रतलाम, आगर, मंदसौर व नीमच जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बना कम दबाव का क्षेत्र
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अलग अलग सिस्टम एक्टिव हैं जिसके कारण बारिश का सिलसिला चल रहा है। वर्तमान में उत्तरी ओड़िशा व पश्चिमी बंगाल के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 48 घंटे में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा, यह मौसम प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पंजाब और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।
Published on:
19 Aug 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
