सर्द मौसम फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। तापमान में लगातार गिरावट से सब्जी व दलहन की फसलों पर पाला असर डाल रहा है। कृषि विभाग के प्राथमिक आंकलन के अनुसार नर्मदा घाटी के आसपास टमाटर, बैगन, सेम के पौधों में पीलापन आ रहा है। इसी तरह से मसूर, चना, बटरी व मटर के पौधे भी पीले पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। एेसें में पाला फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। इसके मद्देनजर कृषि वैज्ञानिक नुकसान से बचने फसलों की लगभग आधा घंटे सिंचाई करने की सलाह दे रहे हैं।