19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather change: दोपहर अचानक बरसे बादल, चली ठंडी हवाएं, सुहानी हुई शाम

जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी

2 min read
Google source verification
weather today,weather report,jabalpur weather,weather for jabalpur,Weather for Jabalpur,weather report jabalpur,weather forecast,Weather forecast,weather forecast today,rainy weather,Afternoon suddenly Broken cloud lasted cool breezes, evening Hui pleasant,Jabalpur,

weather today

जबलपुर। महाकोशल अंचल में सोमवार को दोपहर बाद मौसम का रुख अचानक बदल गया। जबलपुर सहित आसपास के जिलों में तेज हवाएं चली। इन हवाओं के साथ ही बादल भी मेहरबान होना शुरू हो गए। शहर में जहां कुछ देर तक तेज बूंदा-बांदी हुइ। वहीं, आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओला भी गिरे। बहरहाल, सुबह से तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को मौसम के बदले मिजाज ने ठंडक पहुंचाइ। बारिश के चली हवाओं के चलते तापमान लुढ़कर नीचे आ गया। शाम सुहानी हो गइ। वहीं, बारिश के कारण पेड़ गिरने, पोस्टर-बैनर फटने की घटनाएं लोगों पर आफत बनकर भी टूटी।

तेज हवा, घरों में भर गइ धूल
मौसम में बदलाव सोमवार को दोपहर शुरू हुआ। शाम 4 बजे के करीब अचान आंधी चलीं। इससे जहां राहगीर परेशान हुए। वहीं, पूरे शहर में जगह-जगह खुदाइ और मिट्टी के कारण फैली धूल उड़कर लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गइ। तेज हवाओं के साथ ही धूल उडऩे के कारण सड़क पर निकल रहे लोगों को सुरक्षित ठिकाने तलाश कर रुकना पड़ा। वहीं, बारिश के कारण शहर के व्यस्त मार्गों पर कुछ देर के लिए यातायात थम गया।

पेड़ गिरने से बिजली गुल
आंधी की तरह तेज हवाओं के चलने के कारण कइ जगह यातायात प्रभावित हुआ। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने के कारण सड़क बंद हो गइ। वहीं, श्रीधाम रेलवे स्टेशन के आगे पेड़ गिरने से नरसिंहपुर-जबलपुर ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुइ। तेज हवाओं के कारण सड़क किनारे लगे पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स फट गए। ये कइ जगह पर बिजली के तारों पर जाकर गिरे। पेड़ों की टहनियां भी टूटकर बिजली के तारों पर गिरी। इससे आंधी के बाद आधे शहर की बिजली गुल हो गइ। बिजली गुल होने और बूंदाबांदी के बाद घरों के अंदर उमस की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।