
IMD Weather forecast : अगस्त का महीना आते ही मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। जुलाई में जहां बारिश गायब सी हो गई थी और रह-रहकर बरस रही थी वहीं अगस्त में अब बारिश कहर बरसा रही है। कई इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं और जबलपुर में बरगी बांध के भी 15 गेट खोलने पड़े हैं। इनसे 1 लाख 41 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा में बाढ़ का खतरा है और नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अगले 24 घंटों में भी जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रूपरेखा और कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूर्व मध्य प्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश ? हो सकती है जबकि पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बारिश बरपाएगी कहर
Red Alert (अत्यधिक भारी बारिश) - मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कटनी और पन्ना जिले में भी रेड अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
Orange Alert (अति भारी बारिश)-रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और दतिया जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 64.5 मिमी. से 204.04 मिमी. बारिश का अनुमान है।
Yellow Alert (मध्यम से भारी बारिश)-सीधी, सिंगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कलां जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
03 Aug 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
